ध्वजा महोत्सव जिन कुशल दादावाड़ी मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा यात्रा भी निकाली, साध्वी स्मित दशिर्ता जी महाराज की निश्रा में ध्वजारोहण पुजन अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु भक्त....
धार्मिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 06, 2025 06:36 PM

नीमच :- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है मनुष्य से गलत कर्म होने के कारण आए दिन उसे कष्टों का का सामना करना पड़ता है। यदि हम मनुष्य जीवन में रहते हुए परमात्मा के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाते हैं तो हमारे कष्टों का संहार हो जाता है। जापऔर तपस्या करते हैं तो परमात्मा हमारे कष्टों को दूर करता है।यह बात पंजाब केसरी वल्लभ सूरी समुदाय की साध्वी कीर्ति प्रभा श्री जी महाराज साहब की शिष्या साध्वी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य के पास यदि अधिक सुख होते हैं तो वह विदेश यात्रा की परिकल्पना करता है जबकि यदि मनुष्य सुख में भी परमात्मा की भक्ति तपस्या करें तो उसके जीवन में कभी दुख नहीं आते हैं। संसार में रहते हुए प्रत्येक पल परमात्मा की भक्ति तपस्या करते रहना चाहिए तो हमारे जीवन में कष्ट कभी नहीं आते हैं। तपस्या को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए तो जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है।
इस अवसर पर साध्वी स्मिथ दर्शिता जी महाराज साहब की पावन निश्रा एवं श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में व ध्वजा महोत्सव की पावन श्रृंखला में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए । भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ अध्यक्ष नागोरी सचिव मनीष कोठारी बताया कि कार्यक्रम श्रृंखला के महोत्सव की पावन श्रृंखला में जीने कुशल दादावाड़ी जैन मंदिर मंडी के समीप स्टेशन रोड पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई सुबह 8 बजे लाभार्थी परिवार ने बैंड बाजे के साथ नगर में यात्रा निकाली। लाभार्थी प्रकाश चंद्र गौरव बरडिया सहित परिवार के सदस्य ध्वजा लेकर चल रहे थे। जिनकुशल दादावाड़ी में समाज के लोगों ने पूजन किया। वहीं यात्रा का अन्य समुदाय एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी सम्मान किया यात्रा में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी वहीं पुरुष भगवान महावीर और आदिनाथ के जयकार लगा रहे थे। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः जिन कुशल दादावाड़ी मंदिर पहुंची जहां साध्वी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में जिन कुशल दादावाड़ी जिनालय मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
इनका किया सम्मान - इस अवसर पर प्रकाश चंद्र गौरव बरडिया व विभिन्न लाभार्थी परिवारों का शाल श्रीफल मोती माला से सम्मान किया गया। ध्वजा महोत्सव जुलूस में उमड़े श्रद्धालु भक्त....बुधवार सुबह 8 बजे जुलूस निकाला गया। ध्वजा जुलूस श्री संघ द्वारा बैंड बाजा के साथ जिनकुशल दादावाड़ी में पुजा अर्चना करने के बाद ध्वजा के धर्म लाभार्थी गौरव बरडिया परिवार के आवास बांग्ला नंबर 58 से ध्वजा लेकर स्टेशन मार्ग कृषि उपज मंडी के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः जिन कुशल दादावाड़ी जिनालय मंदिर पहुंचा। जहां शुभ मुहूर्त शुभ घड़ी में ध्वजा चढ़ाई गई। सुबह 10 बजे साध्वी जी महाराज साहब के अमृत प्रवचन प्रवाहित हुए। श्री संघ का स्वामी वात्सल्य आयोजित किया गया
इस अवसर पर साध्वी स्मिथ दर्शिता जी महाराज साहब की पावन निश्रा एवं श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में व ध्वजा महोत्सव की पावन श्रृंखला में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए । भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ अध्यक्ष नागोरी सचिव मनीष कोठारी बताया कि कार्यक्रम श्रृंखला के महोत्सव की पावन श्रृंखला में जीने कुशल दादावाड़ी जैन मंदिर मंडी के समीप स्टेशन रोड पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई सुबह 8 बजे लाभार्थी परिवार ने बैंड बाजे के साथ नगर में यात्रा निकाली। लाभार्थी प्रकाश चंद्र गौरव बरडिया सहित परिवार के सदस्य ध्वजा लेकर चल रहे थे। जिनकुशल दादावाड़ी में समाज के लोगों ने पूजन किया। वहीं यात्रा का अन्य समुदाय एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी सम्मान किया यात्रा में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी वहीं पुरुष भगवान महावीर और आदिनाथ के जयकार लगा रहे थे। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः जिन कुशल दादावाड़ी मंदिर पहुंची जहां साध्वी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में जिन कुशल दादावाड़ी जिनालय मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
इनका किया सम्मान - इस अवसर पर प्रकाश चंद्र गौरव बरडिया व विभिन्न लाभार्थी परिवारों का शाल श्रीफल मोती माला से सम्मान किया गया। ध्वजा महोत्सव जुलूस में उमड़े श्रद्धालु भक्त....बुधवार सुबह 8 बजे जुलूस निकाला गया। ध्वजा जुलूस श्री संघ द्वारा बैंड बाजा के साथ जिनकुशल दादावाड़ी में पुजा अर्चना करने के बाद ध्वजा के धर्म लाभार्थी गौरव बरडिया परिवार के आवास बांग्ला नंबर 58 से ध्वजा लेकर स्टेशन मार्ग कृषि उपज मंडी के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः जिन कुशल दादावाड़ी जिनालय मंदिर पहुंचा। जहां शुभ मुहूर्त शुभ घड़ी में ध्वजा चढ़ाई गई। सुबह 10 बजे साध्वी जी महाराज साहब के अमृत प्रवचन प्रवाहित हुए। श्री संघ का स्वामी वात्सल्य आयोजित किया गया