निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर कल...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 03, 2025 07:03 PM

नीमच :- गोमाबाई नेत्रालय, नीमच द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति (अंधत्व) जिला नीमच की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग तथा जैन गौशाला समिति, चैनपुरा के सहयोग से 4 मई 2025, रविवार को गौ सेवक हसमुख जैन की पावन स्मृति में निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उक्त शिविर का - जैन गौशाला समिति, चैनपुरा, तहसील जीरन, जिला नीमच एवं सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक रहेगा।
शिविर में आने वाले सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बिमारी आदि की जाँच निःशुल्क की जाएगी एवं नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी जाएगी।मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिये चयनित मरिजों का गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिवस व तिथि को मोतियाबिन्द ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।शिविर के दौरान मरिजों को आवश्यकतानुसार दवाईयाँ भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। शिविर में आने वाले सभी मरिजों से निवेदन है कि वे अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाईल नम्बर अवश्य साथ में लावे।
शिविर में आने वाले सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बिमारी आदि की जाँच निःशुल्क की जाएगी एवं नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी जाएगी।मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिये चयनित मरिजों का गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिवस व तिथि को मोतियाबिन्द ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।शिविर के दौरान मरिजों को आवश्यकतानुसार दवाईयाँ भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। शिविर में आने वाले सभी मरिजों से निवेदन है कि वे अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाईल नम्बर अवश्य साथ में लावे।