गुणवंत मेनारिया के 22 वर्षों की सेना में सेवा कर सेवानिवृत्ति के बाद प्रथम बार नीमच आगमन पर किया सम्मान....
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 03, 2025 07:05 PM

नीमच :- जिले के छोटे से कस्बे ग्राम बिसलवास खुर्द निवासी उमाशंकर श्रीमती कमला नागदा (राजगुरु)के सुपुत्र
गुणवंत नागदा,मेनारिया के भारतीय सेना में 105वायु रक्षा तोपखाना पर 22 वर्षों तक हवलदार के पद पर निरंतर 30 अप्रैल को बडौदा गुजरात में सेवा निवृत्ति के बाद 3मई बुधवार सुबह 7 बजे नीमच रेलवे स्टेशन पर प्रथम बार नीमच आगमन पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों, इष्ट मित्रों, परिचितों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा सम्मान किया । स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय प्रवेश द्वार के सामने नीमच सिटी रोड स्थित शहीद पार्क से 3 मई शनिवार को सुबह 7.30 बजे सम्मान जुलूस निकाला जो नगर व क्षैत्र के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नीमच नगर के भगवानपुरा चोराहा,इंदिरानगर एवं शोरूम चौराह, फव्वारा चौक,40 विद्युत केंद्र , सीआरपीएफ चौराहा ,किलेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप नीमच नगर के प्रमुख नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। जूलुस ग्राम बिसलवास खुर्द पहुंचा जहां ग्रामीण सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि गुणवंत मेनारिया 2003 से 2025तक देश के कश्मीर घाटी पाकिस्तान सीमा व महाराष्ट्र ,हरियाणा, राजस्थान ,गुजरात ,पंजाब जैसे अनेक राज्यों के 24 से अधिक सेना क्रेंदो पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
श्रीमद् भागवत कथा का शंखनाद कल - सेवानिवृत्ति कार्यक्रमों की पावन श्रृंखला में भागवत आचार्य नरेंद्र देव नागदा के श्री मुख से श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा आझ 4 मईसे 10मई तक प्रतिदिन सुबह 11 से 4 बजें तक प्रवाहित होगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ आज 4 मई को सुबह 7 बजे मंगल कलश यात्रा से होगा। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक दशरथ नागदा ने दी है।
गुणवंत नागदा,मेनारिया के भारतीय सेना में 105वायु रक्षा तोपखाना पर 22 वर्षों तक हवलदार के पद पर निरंतर 30 अप्रैल को बडौदा गुजरात में सेवा निवृत्ति के बाद 3मई बुधवार सुबह 7 बजे नीमच रेलवे स्टेशन पर प्रथम बार नीमच आगमन पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों, इष्ट मित्रों, परिचितों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा सम्मान किया । स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय प्रवेश द्वार के सामने नीमच सिटी रोड स्थित शहीद पार्क से 3 मई शनिवार को सुबह 7.30 बजे सम्मान जुलूस निकाला जो नगर व क्षैत्र के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नीमच नगर के भगवानपुरा चोराहा,इंदिरानगर एवं शोरूम चौराह, फव्वारा चौक,40 विद्युत केंद्र , सीआरपीएफ चौराहा ,किलेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप नीमच नगर के प्रमुख नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। जूलुस ग्राम बिसलवास खुर्द पहुंचा जहां ग्रामीण सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि गुणवंत मेनारिया 2003 से 2025तक देश के कश्मीर घाटी पाकिस्तान सीमा व महाराष्ट्र ,हरियाणा, राजस्थान ,गुजरात ,पंजाब जैसे अनेक राज्यों के 24 से अधिक सेना क्रेंदो पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
श्रीमद् भागवत कथा का शंखनाद कल - सेवानिवृत्ति कार्यक्रमों की पावन श्रृंखला में भागवत आचार्य नरेंद्र देव नागदा के श्री मुख से श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा आझ 4 मईसे 10मई तक प्रतिदिन सुबह 11 से 4 बजें तक प्रवाहित होगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ आज 4 मई को सुबह 7 बजे मंगल कलश यात्रा से होगा। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक दशरथ नागदा ने दी है।