समयपालनता (पंक्चुअलिटी) में पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल रहा अव्वल, अप्रैल 2025 में पूरे भारतीय रेलवे में शीर्ष पर...
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : May 02, 2025 11:44 PM

रतलाम :- पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर यात्री सुविधा, अधोसंरचनात्मक विकास के साथ ही साथ संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क तो है ही ट्रेनों के परिचालन में भी मंडल काफी सजग है। इसी का प्रतिफल है कि वर्ष 2025-26 के अप्रैल-2025 में पूरे भारतीय रेलवे में अपना परचम लहराते हुए रतलाम मंडल पूरे भारतीय रेलवे के 17 जोन के 68 मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर पश्चिम रेलवे को गौरवान्वित किया है। अप्रैल, 2025 के अंत में जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल 99.04 प्रतिशत समयपालनता के साथ भारतीय रेलवे में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवधि के लिए जारी समयपालनता में पश्चिम रेलवे का भावनगर मंडल 98.54 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के कुशल निर्देशन के साथ ही परिचालन, इंजीनियरिंग, सिगनल, बिजली, यांत्रिक सहित अन्य संबंधित विभागों के मध्य कुशल समन्वय के कारण ही हम इस उपलब्धि को प्राप्त कर सके हैं। ट्रैक एवं अन्य मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक जारी करना, समय पर ब्लॉक समाप्त करना, सिगनलिंग सिस्टम की कार्यकुशलता, ओएचई(ओवर हेड इक्यूपमेंट) का कुशलतापूर्वक अनुरक्षण, ट्रेन मैनेजरों एवं लोको पायलटों का समुचित उपयोग एवं उचित मॉनिटरिंग समयपालनता को बनाये रखने में काफी प्रभावी कारक हैं। रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे का एक महत्वपूर्ण मंडल है जो गुजरात, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में फैला है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर प्रतिदिन औसतन लगभग150 से अधिक यात्री ट्रेनें एवं 70 से अधिक मालगाडियों का परिचालन किया जाता है। मंडल के अंतर्गत गोधरा, नागदा, संत हिरदारामनगर, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया स्टेशन ट्रेनों के पांच महत्वपूर्ण हैंडिंग ओवर एवं टेकिंग ओवर पाईंट हैं। यह मंडल ट्रेन परिचालन की दृष्टि से देखें तो काफी विविधताओं से भरा है। इतनी चुनौतियों के बावजुद मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत प्रयास के कारण ही हम इस उपलब्धि को प्राप्त कर सके हैं वित्त वर्ष 2025-26 के प्रथम माह में यह उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया है कि सतत निगरानी, कुशल समन्वय एवं संसाधनों का सक्षमता पूर्वक उपयोग कर किसी भी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है। हम इस उपलब्धि की निरंतरता को बनाये रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं