एक बार फिर जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में मंदसौर जिले की माउंटेनियरिंग टीम (हिम शक्ति 2025) दूसरी बार करेगी एक साथ तीन चोटियों पर करेगी फतेह ....
खेल

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 02, 2025 09:23 AM

मंदसौर। जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के सचिव एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया की टीम दूसरी बार मंदसौर जिले से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक साथ तीन चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे, जिसका नाम माउंट युनम, जिसकी ऊंचाई 6,111 मीटर (20,049 फीट) है. यह स्पीति-लाहौल इलाके में स्थित है, ओर मेंटोक कांगड़ी । (6,310 मीटर 20,702 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, मेंटोक कांगरी II की ऊंचाई 6,250 मीटर (20,510 फीट) है। तीनों चोटियां चुनौतीपूर्ण हैं। इस पर्वतारोहण अभियान को पूरा करने के लिए भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली से अनुमति ली गई है, पूरे अभियान के दौरान 3 प्रशिक्षक साथ रहेंगे। इस अवसर पर टीम लीडर एवं सभी सदस्यों को माननीय सांसद सुधीर गुप्ता साहब, विधायक विपिन जैन साहब, जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, ने मंदसौर जिले के पर्वतारोही जितेन्द्र कनौजिया, जैनिश बरडिया, कृष्णा कनौजिया, लोकेंद्र कुमार सामेरिया, ललित कुमार परमार, पराग शर्मा, नेहा शर्मा, खुशी सिसोदिया, रिंकू शुक्ला, प्राची व्यास, को तिरंगा, एन सी सी झंडा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग झंडा, जिला एसोसिएशन झंडा, सौंपा गया । उक्त जानकारी देते हुए चीफ ऑफिसर ( मेजर) डॉ विजय सिंह पुरावत ने बताया कि 5 मई को उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह (आईपीएस) रतलाम रेंज द्वारा भी मध्यप्रदेश पुलिस का झंडा सौंपा जाएगा, एवं भारतीय सेना के कर्नल ज्योति प्रकाश द्वारा भारतीय सेना एवं एनसीसी झंडा टीम को सौंपा जाएगा । यह टीम मंदसौर से 9 मई 2025 को रवाना होगी ।