मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा से भरी ट्रक जप्त...
अपराध

महावीर सिंह चंद्रावत
Updated : May 01, 2025 03:13 PM

मनासा :- पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एन एस सिसोदिया के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। दिनांक 01.05.2025 को रात्रि गश्त के दौरान भ्रमण करते समय एक संदिग्ध अशोक लिलेंड ट्रक जो कि तिरपाल से ढका हुआ था खड़ा मिला तलाशी लेते ट्रक चालक उपस्थित नहीं पाया गया जो आसपास तलाश करते नही मिला। ट्रक के अन्दर से 81 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया। थाना मनासा पर ट्रक चालक के विरुध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
जप्तसामग्री - 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रक कुल कीमत 3502000 रुपये
सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य मे थाना मनासा की टीम उनि. आई. के. तिवारी, आर. विनोद भाटी, आर. पिकेश मोगिया, आर.पंकज राठौर, सैनिक घनश्याम राठौर का विशेष योगदान रहा।
जप्तसामग्री - 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रक कुल कीमत 3502000 रुपये
सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य मे थाना मनासा की टीम उनि. आई. के. तिवारी, आर. विनोद भाटी, आर. पिकेश मोगिया, आर.पंकज राठौर, सैनिक घनश्याम राठौर का विशेष योगदान रहा।