Breaking
* जिला जेल में विशेष स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न.... * आईटीआई में प्रवेश के लिए करें आवेदन.... * पदम पुरस्‍कार वर्ष 2026 हेतु प्रतिभागियों के नामांकन ऑनलाईन आमंत्रित.... * इंदिरा नगर सड़क का मामला - श्रीमती चोपड़ा ने दिये कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश... * गुणवंत मेनारिया के 22 वर्षों की सेना में सेवा कर सेवानिवृत्ति के बाद प्रथम बार नीमच आगमन पर किया सम्मान.... * निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर कल... * प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कल भरभड़िया में, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ आरके भंडारी एवं टीम देगी सेवाएं.... * श्री राम कथा की अमृत ज्ञानगंगा प्रवाहित, श्रीराम चरित्र मानस वेदों का सार है - दशरथ शर्मा.... * साध्वी स्मित दशिर्ता जी महाराज की निश्रा में पंचान्हिका महोत्सव श्री सिद्ध चक्र महापुजन अनुष्ठान में उमड़े समाज जन... * सेवा उदयपुर परिवार की अद्वितीय पहल, 104वें रक्तदान के साथ नई मिसाल.... * जनता की दिक्कतें सुलझाईं, मिली मुख्यमंत्री की बधाई, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में ऊर्जा विभाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * समयपालनता (पंक्चुअलिटी) में पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल रहा अव्वल, अप्रैल 2025 में पूरे भारतीय रेलवे में शीर्ष पर... * कृषि उद्योग समागम कल मंदसौर में, मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ, कृषि-उद्यानिकी में नवाचार और उद्यमिता का अभिनव संगम..... * शमशान घाट की भूमि पर पट्टा देने वाले, ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य का ठेका अपने परिजनों को देकर आर्थिक लाभ पहुँचाने वाले तत्कालीन सरपंच, सचिव व अन्य के विरूद्ध EOW उज्जैन ने दर्ज की F. I.R..... * जैन संतों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश..... * रंभावली जैन तीर्थ पार्श्वनाथ जिनालय पर ध्वजा दंड कलश प्रतिष्ठा त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव कल 3 मई से... * मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराये गये गोपनीय सर्वेक्षण में जिला पुलिस नीमच को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान.... * अपराधों की रोकथाम तथा फरार चल रहे आरोपियों पर जिला पुलिस नीमच की कॉम्बिंग गश्त के दौरान अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही,145 वारंट तामील.....

जनता की दिक्कतें सुलझाईं, मिली मुख्यमंत्री की बधाई, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में ऊर्जा विभाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन...

  प्रशासनिक

ब्यूरो रिपोर्ट

  Updated : May 03, 2025 08:31 AM

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रारंभ किए गए प्लेटफार्म निरंतर उपयोगी रहें इसके लिए इनके संचालन और प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों का सजग सक्रिय रहना आवश्यक है। सीएम हेल्पलाइन एक ऐसा माध्यम है, जिससे नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान संभव होता है। इसे प्रभावी बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। दो यंत्रियों को‍मिली मुख्यमंत्री की बधाई - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जबलपुर के नगरीय विकास और आवास विभाग के उपयंत्री श्री मनोज पटेल को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए बधाई दी। इसी तरह सीहोर जिले में पदस्थ ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री श्री रवि चौहान को सीएम हेल्पलाइन के 98.57 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की बधाई मिली। विभागों में ऊर्जा और जिलों में रायसेन, सीहोर, कटनी, सागर, सिंगरौली की हुई प्रशंसा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उनके निराकरण के लिए किए गए कार्य में प्रथम आए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। प्रदेश के‍जिन जिलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है, उनमें रायसेन, सीहोर, कटनी, सागर और सिंगरौली के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन जिलों के कलेक्टर्स और उनकी टीम को श्रेष्ठ कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। जबलपुर में लैंड रिकार्ड के नवाचार की प्रशंसा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे गुरूवार को जबलपुर में राजस्व अभिलेखागार के शुभारंभ में गए थे, जहां बरसों पुराने लैंड रिकार्ड को प्लास्टिक बैग में सुरक्षित करने, उनकी हार्डकॉपी और सॉफ्ट कॉपी की व्यवस्था करने का कार्य किया गया है। समस्त रिकार्ड का लोकेशन निर्धारित कर यह जानने की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है कि दस्तावेज किस जगह संधारित किया गया है। यह नवाचार प्रशंसनीय है और अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का कारण भी बन सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आग्रह पर कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना को इस नवाचार की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों को प्रदान की