जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में ई केवाईसी कार्य के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारंभ समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित.....
आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट
Updated : May 01, 2025 02:16 PM

नीमच :- कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार आर ओ आर की केवाईसी, एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए गुरूवार से तीन दिवसीय तक तक विशेष अभियान आज से प्रारंभ किया गया हैं। ई केवाईसी के इस विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच को नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण (डूडा) सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में इस अभियान के तहत गांव सिरखेड़ा, लसुडी तंवर, झांतला, पिपली चौक नीमच सिटी, नयागांव, जन्नौद, बडोदिया बुजुर्ग, बुज, ढोढर ब्लॉक, बोरखेडी, दारू, कुकडेश्वर, खिमला, धनेरिया कला, भमेसर, ग्वालटोली नीमच सहित विभिन्न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्व अमले एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय अमलो ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहूएवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। यह तीन दिवसीय अभियान जिले में 2 व 3 मई 2025 को भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को शेष सभी हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य इस अभियान अंतर्गत अनिवार्य रूप से पूरा करवाने के निर्देश दिए है।