हरवार में 6 जुलाई रविवार को उज्जैनी मनाई जाएगी...
सामाजिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : July 05, 2025 10:29 PM

हरवार। जहाँ ढोल की थाप हो, देवताओं की आरती हो और हर चेहरे पर मुस्कान हो — समझ लीजिए हरवार में उज्जैनी मनाई जा रही है। हरवार गांव में इस रविवार, यानी 6 जुलाई को, पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ उज्जैनी पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व ना केवल परंपरा है, बल्कि गांव की सुख-समृद्धि, अच्छी बारिश और लहलहाती फसल की सामूहिक प्रार्थना भी है इस अवसर पर गांव के सभी खेड़ा देवताओं की पूजा-अर्चना होगी। विशेष रूप से देवनारायण मंदिर और जोड़ा बावजी मंदिर पर ढोल-धमाकों के साथ आरती उतारी जाएगी। गांव के बुजुर्गों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। मान्यता के अनुसार उज्जैनी के दिन गांव के पशुधन को जोड़ा बावजी के यहां निकाला जाएगा, और उन पर पवित्र जल (नावड़) का छिड़काव किया जाएगा — ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बीमारी न फैले और पशुधन निरोगी बना रहे। गांव के बाहर सभी परिवार परंपरागत रूप से भोजन बनाएंगे। चूरमा-बाटी तैयार होगी और उसे इंद्रदेव को भोग लगाकर वर्षा की कामना की जाएगी। हरवार की उज्जैनी, केवल परंपरा नहीं, यह है गांव की एकजुटता, आस्था और प्रकृति के साथ संवाद का पर्व। ऐसे आयोजनों से गाँव का लोकजीवन और भी समृद्ध होता है। इस प्रकार के आयोजन आज भी प्राचीन ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखें है।