साध्वी सौम्या प्रभा जी आदि ठाना 4 का मंगल प्रवेश महावीर जिनालय विकास नगर में 6 को...
धार्मिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 04, 2025 10:17 PM

नीमच :- श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4का चातुर्मास मंगल प्रवेश 6 जुलाई रविवार सुबह 7:30 बजे मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन से होगा। महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया व चातुर्मास समिति अध्यक्ष राजमल छाजेड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि नवकारसी सुबह 7:30 बजे जैन भवन पर आयोजित होगी। नवकारसी के बाद चातुर्मास मंगल प्रवेश का जुलूस जैन भवन से प्रारंभ होकर विकास नगर महावीर जिनालय एवं नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ विकास नगर झूलेलाल मंदिर पर पहुंचकर चातुर्मास मंगल प्रवेश धर्म सभा में परिवर्तित होगा।