नीमच उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय में आयोजित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न हुई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भु लाल धाकड़ ने किसान हितैषी सुझाव रखें....
प्रशासनिक

राजेश कोठारी सिंगोली
Updated : July 03, 2025 11:51 PM

सिंगोली :- नीमच उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय पर दिनांक 3 जुलाई को क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभू लाल धाकड़ जनप्रतिनिधियों अफीम किसान प्रतिनिधियों और नारकोटिक्स विभाग के विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई। जिसमें आगामी वर्ष की नई अफीम निती में किसानों को सुविधा मिल सके इस पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में किसान प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भू लाल धाकड़ ने अनेक सुझाव रखे जिन पर गहनता से विचार किया गया। शम्भू लाल धाकड़ द्वारा दिए सुझाव इस तरह है। (1)फसल दो भू खंडों में देने का सुझाव रखा। (2)सन 1990 से कटे हुए पट्टे दिलाने का एवं उनकी लिस्ट विभाग द्वारा ऑनलाइन की जाए। (3)अफीम में मारपीन 3.5 किया जाए। (4)मारपीन के आधार पर अफीम का रकबा बढ़ाया जावे। (5)अफीम का मूल्य बढ़ाया जाए। (6)CPS में अच्छी औसत देने वालों को चिरे में पट्टा दिया जाए। (7)मुखिया लोगों को अधिकारियों द्वारा मान सम्मान दिया जाए। (8)शासन द्वारा अफीम नीति सितंबर माह में घोषित किया जाए एवं लाईसेंस जल्दी वितरित किया जाए। (9) CPS डोडा का मूल्य ₹1000 प्रति किलो किया जावे। पिछले वर्ष की सलाहकार बैठक में प्रमुख सुझावों पर सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक ओमप्रकाश सकलेचा एवं डीएनससी द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभू लाल धाकड़ के सुझावों पर समर्थन किया।