हरियालो राजस्थान के तहत लगाये फलदार पौधे...
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : July 02, 2025 11:37 AM

चित्तौड़गढ़ :- कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा दिनांक 01 जुलाई, 2025 को हरियालो राजस्थान के तहत केविके पर पौधारोपण कार्यकम का आयोजन किया गया। एफईएस संस्था बेगूं से एक दिवसीय कृषक भ्रमण पर आये किसानों को केन्द्र द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत 50 फलदार पौधे किसानों को उपलब्ध कराये गये। केविके फार्म चीकू के 25 पौधे एवं 25 पौधे अमरूद ग्राफ्टेड रोपण किये गये। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सोलंकी ने उपस्थित कृषक एवं कृषक महिलाओं को अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र है और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है क्योंकि हमे शुद्ध हवा देते है मिटटी के कटाव एवं प्रदुषण को रोकते है। कृषको को निर्देश दिए कि सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें जैसे अपनी मां की करते हैं। इस दौरान लोगों ने जिंदगी भर पौधों की परवरिश करने का संकल्प लिया, साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म पर पौधा रोपित किया तथा उपस्थित किसानो को ग्राफ्टेड पौधो का महत्व, पौधो का खडढा तैयार करने का तरीका, मिटटी में पौधे के पोषक तत्व एवं कीटनशक डालने का तरीका, पौधा रोपित करने का प्रायोगिक तरीका समझाया ताकि सभी रोपित पौधे चल सके। इस मौके पर केन्द्र के कार्यक्रम सहायक श्रीमती दीपा इन्दौरिया ने कहा कि पेड़ प्राण वायु देते हैं, फल देते हैं, पुष्प देते हैं और न केवल मनुष्य को बल्कि पशु पक्षी के लिए और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पेड़ बहुत महत्वपूर्ण है। पेड़ ही वर्षा को आकर्षित भी करते हैं तथा हमारी भूमि को उपजाऊ भी रखते हैं अतः सभी कृषक एवं कृषक महिलायें अपने घर के आसपास एवं खेत पर अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा उनकी सुरक्षा भी करें। कार्यक्रम में एफईएस संस्था बेगूं से श्री दामोदर जोशी एवं केन्द्र के श्री संजय कुमार धाकड कार्यक्रम सहायक, श्री शंकर लाल नाई, सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी, श्री राजू गुर्जर, कम्प्युटर ऑपरेटर, श्री बनवारी लाल मेहर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।