शिवानी शर्मा के श्रीमुख से भागवत ज्ञान गंगा का शंखनाद कल...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 02, 2025 09:54 PM

नीमच :- नृरसिंह मंदिर छोटी सादड़ी के तत्वावधान में बैकुंठ वासी महंत श्री मैथिलीशरण दास जी के भंडारे के उपलक्ष्य में 3 से 9 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हिंदू धर्मशाला पिछला भाग छोटी सादड़ी में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरस्वती की वरद पुत्री सुश्री शिवानी शर्मा के श्री मुख से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। महंत श्री बालक दास जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शंखनाद नीमच रोड स्थित शिव मंदिर पर 3जुलाई गुरुवार सुबह 10 बजे कलश यात्रा एवं स्थापना पूजन से होगा। कथा समापन एवं पूर्णाहुति 9 जुलाई बुधवार दोपहर 2 बजे होगी। 11 जुलाई शुक्रवार सुबह 10बजे महंताई चादर विधि,व चरण पादुका पूजन तथा भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री बड़े बालाजी मंदिर नया बाजार नीमच के महंत जानकी दास जी महाराज ने देते हुए मेवाड़ -मालवा अंचल के समस्त श्रद्धालु भक्तों से आह्वान किया है कि सभी समय पर श्री मद्भागवत ज्ञान गंगा में सहभागी बनकर धर्म ज्ञान गंगा का पुण्य लाभ ग्रहण करें।