जिला कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायत बामनिया में विभिन्न विकास कार्यों, बैठक आयोजित की गई है....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 02, 2025 03:20 PM

पालसोड़ा :- नीमच जिले के अंतर्गत आने वाला गांव बामनिया में जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत बामनिया में सरपंच गोपाल बाई बालमुकुंद पाटीदार ने विभिन्न विकास कार्य की बैठक आयोजित की गई है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति कितनी है नियमित भोजन मिल रहा है या नहीं पोषक आहार मिल रहा है नहीं और ई केवाईसी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए एवं आशा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड कितने पेंडिंग है 70 प्लस वाले कितने बने बाकी कितने हैं टीकाकरण की क्या स्थिति है बच्चों के कुपोषित बच्चे कितने हैं इन संबंधित दोबारा जानकारी ली गई और अन्य नेता पाए जाने पर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए वह आरोग्य भवन उपवास केंद्र को भी नियमित दवाई आ रही या नहीं नियमित शिविर लगा रहे हैं या नहीं इस विषय में चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए गए एवं ग्राम कोटवारों को आने वाले बरसात के विषय में नदी नालों के ऊपर पानी आता है तो इतिहास बढ़ती जाए और कई जनह ने ना हो इस विषय पर चर्चा की गई और राजस्व विभाग में पटवारी सब से मृतक नामांतरण कितने पेंडिंग है कितने आवेदन आए हैं किसान सम्मान निधि कितने किसानों को मिल रही है और फार्म आईडी कितनी बाकी है कितने शेष हैं इस विषय में चर्चा की गई और कृषि विस्तार अधिकारी से चर्चा कर कृषि विभाग की योजनाओं के विषय में लेकर भी चर्चा की गई एवं शासकीय विद्यालय में क्या परेशानी है क्या बच्चों को लेकर क्या तैयारी करनी है बच्चे का एडमिशन में कितने वृद्धि हुई है इस सत्र में इस विषय पर चर्चा की गई और बेहतर शिक्षा के लिए विचार विमर्श हुआ है और विधवा पेंशन वर्धा पेंशन हेतु भी विशेष चर्चा की गई है और सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे और अपने-अपने निर्धारित समय पर टारगेट पूरे करने पर निर्देशित किया गया