आज फिर से लापिया पॉइंट पर जिन्दल सा कंपनी के खिलाफ किसानो का धरना प्रदर्शन शुरू...
सामाजिक

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : July 02, 2025 10:04 PM

भीलवाड़ा :- बनेडा तहसील के जालिया गांव में जिन्दल शा लिमिटेड कि अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में गांव के किसानो ने आज फिर से धरना शुरू कर दिया है कारण कि जिन्दल कंपनी ने प्रताड़ित किसानो के साथ विश्वास घात किया है पूर्व में किसानो ने 205 दिन तक धरना दिया था और धरना समाप्ति के लिए जिन्दल ने अपनी पुर जोर ताकत के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारश जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम महरा प्रशासक और 9 थानों के साथ लाईन का जाब्ता तक़रीबन 400 से 500 पुलिस जवानो को लेकर धरना स्थल पहूँचे जबकि धरना स्थल पर किसानो का एक ही जवाब था हमे जिन्दल नहीं चाहिए, हमारे खेतो में सो सो किलो के पत्थर आकर घिरते और घरों पर पाच पाच किलो के पत्थर घिरते है हम किसान है और अब जावे तो कहा जावे कही दौर कि मीटिंगो के बाद किसानो के और जिन्दल के बीच प्रसासन ने एक लिखित समझोता करवाया जिसमे कुछ शर्ते किसानो कि मानी जो इस प्रकार थी शर्ते आगे से मुहावजा 2500 रूपय प्रति बीघा 2016 से बकाया सभी का मुहावजा ओर गायो के लिये 2 टन हरा चारा प्रति दिन तथा जिसके मकान घिरे कि स्थिति में है उसको मुहावजा तथा 40
आदमी को ऑनरोल नौकरी तथा ठेकेदार के द्वारा लगाये गए जूठे केस उठाना मुहावजा 500 मीटर तक देना ठेकेदार को अगस्त में हटाकर प्रताड़ित किसानो को लापिया पॉइंट का ठेका देना ऐसी कही सरते और जो जिन्दल ने कंपनी लैटरहेड पर लिखित में दिया और प्रसासन के सामने सात दिन मे पूरी करने का वादा किया मगर आज छः महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ओर जिन्दल अपनी शर्तों से मुखर गई जिससे ग्रामीणों भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया और ग्रामीणों ने जिला कलैक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवा दिया और राष्ट्पति ,प्रधान मंत्री , राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्यवाही के लिय अवगत करा दिया मगर आज तक किसी ने किसानो कि नहीं सुनी इसी लिये किसान भारी दुखी होकर सभी को लिखित लैटर दिया कि अगर लापिया पॉइंट पर ब्लास्टिंग नहीं रोकी तो हम किसान स्वयं पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी गांव के किसान महिलाओ ने बताया की यहाँ पर कोर्ट कि रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग करते हम महिलाय अपने खेतों में कार्य करते हे और हमारी जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रिय जागृती मंच के प्रदेश महा सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि जिन्दल शा यहाँ पर कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग कर रही है और यहाँ किसानो का शोषण कर रही हे जिन्दल सा ने जालियाँ के प्रताड़ित किसानो के साथ वादा खिलाफी कि है जों किसान कभी नहीं सहेगा
आदमी को ऑनरोल नौकरी तथा ठेकेदार के द्वारा लगाये गए जूठे केस उठाना मुहावजा 500 मीटर तक देना ठेकेदार को अगस्त में हटाकर प्रताड़ित किसानो को लापिया पॉइंट का ठेका देना ऐसी कही सरते और जो जिन्दल ने कंपनी लैटरहेड पर लिखित में दिया और प्रसासन के सामने सात दिन मे पूरी करने का वादा किया मगर आज छः महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ओर जिन्दल अपनी शर्तों से मुखर गई जिससे ग्रामीणों भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया और ग्रामीणों ने जिला कलैक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवा दिया और राष्ट्पति ,प्रधान मंत्री , राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्यवाही के लिय अवगत करा दिया मगर आज तक किसी ने किसानो कि नहीं सुनी इसी लिये किसान भारी दुखी होकर सभी को लिखित लैटर दिया कि अगर लापिया पॉइंट पर ब्लास्टिंग नहीं रोकी तो हम किसान स्वयं पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी गांव के किसान महिलाओ ने बताया की यहाँ पर कोर्ट कि रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग करते हम महिलाय अपने खेतों में कार्य करते हे और हमारी जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रिय जागृती मंच के प्रदेश महा सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि जिन्दल शा यहाँ पर कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग कर रही है और यहाँ किसानो का शोषण कर रही हे जिन्दल सा ने जालियाँ के प्रताड़ित किसानो के साथ वादा खिलाफी कि है जों किसान कभी नहीं सहेगा