Breaking
* अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को केरी ग्राम में फिल्मी स्टाइल में मकान पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, खुद दशरथ सिंह तोमर ने ही रची थी योजना.... * बारिश शुरू होते ही देपरिया मार्ग किचड़ से लथपथ हो जाता है, किसान खेतों तक कैसे पहुंचे.... * मुरलिया निवासी शैलेंद्र सिंह गौड़ ने नेपाल में रचा इतिहास SDPF इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल... * श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे भगवान जगन्नाथ के 6 जुलाई क़ो लगेगा महाप्रसाद का भोग.. * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * किसान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देवे - डॉ. मिश्रा... * बहुजन समाज पार्टी जिला बहुजन समाज पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न.... * नीमच उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय में आयोजित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न हुई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भु लाल धाकड़ ने किसान हितैषी सुझाव रखें.... * अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को केरी ग्राम में फिल्मी स्टाइल में मकान पर चलाई अंधाधुंध गोलियां.... * सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, डिवीजनल कमिश्नर को योजना की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * आज फिर से लापिया पॉइंट पर जिन्दल सा कंपनी के खिलाफ किसानो का धरना प्रदर्शन शुरू... * पंचायत के जिम्मेदारो व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से जा सकती है।किसी की भी जान,गरवाड़ा में 8 दिन में तीसरी बड़ी घटना, जानलेवा गड्ढे में समाई मोटर साईकिल... * शिवानी शर्मा के श्रीमुख से भागवत ज्ञान गंगा का शंखनाद कल... * जाट क्षेत्र में देर रात्रि से लगभग 12 घंटो तक हुई जोरदार बारिश से सभी नदी नाले आए ऊफान पर, लगातार हुई बारिश से किसानों के खेतों में भराया पानी,फसलों को हुआ भारी नुकसान,किसानों के चेहरे मुरझाए.... * जिला कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायत बामनिया में विभिन्न विकास कार्यों, बैठक आयोजित की गई है.... * पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का अरनिया जोशी में हुआ आयोजन... * हरियालो राजस्थान के तहत लगाये फलदार पौधे...

बारिश शुरू होते ही देपरिया मार्ग किचड़ से लथपथ हो जाता है, किसान खेतों तक कैसे पहुंचे....

  सामाजिक

दशरथ माली चिताखेड़ा

  Updated : July 04, 2025 03:37 PM

चीताखेड़ा :- सरकार योजनाएं बनाने में माहिर हैं अमल करने में फिसड्डी। अपने वोटरों एवं आमजनता को भ्रमित करने लोकलुभावनी ऐसी-ऐसी योजनाएं तैयार कर अपना चुनावी उल्लू सीधा कर फिर ऐसी योजनाओं को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है। और ऐसी योजनाएं कुछ ही दिनों में प्लाप हो जाती है। इसी तरह सरकार ने किसानों के वोट बटोरने के लिए खेत खलिहानों तक आने जाने वाले गाड़ी गड़ार मार्गों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का शेखचिल्ली की तरह सपना दिखाया, लेकिन जमीनी हकीकत जनसमस्याएं ज्यों कि त्यों। किसानों को खेतों से बारिश के समय खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई से लेकर माल घर लेकर आना मुश्किल हो जाता है। जहां तक कि बारिश के समय आने जाने में भी भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है ऐसी ही एक हकीकत चीताखेड़ा से देपरिया मार खेतों तक पहुंचने वाले मार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। बारिश शुरू होते ही इस मार्ग में दो-दो फीट किचड़ भरा रहने से खेतों पर पहुंचना जंग जीतने के समान है। खरीफ सीजन में फसलों को काटकर लाना एवं टू-व्हीलर वाहन भी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग से जुड़े कई खेतों के मालिक किसान भी है जिनमें गांव के प्रथम नागरिक सरपंच और उप-सरपंच और कई महान हस्तियां भी है लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। तो कई जनप्रतिनिधि भी है परंतु सभी ने समय-समय पर राजनीतिक नेताओं को अवगत और लिखित में भी दिया पर कोई सुनने वाला नहीं। आज से 10 वर्ष पूर्व भी इस मार्ग से जुड़े किसानों ने अपने स्वयं जनसहयोग से सैकड़ों ट्रेक्टर ट्राली पत्थर मुहर्रम मटेरियल डालकर वैकल्पिक व्यवस्था की थी लेकिन राजनेताओं को शर्मतक नहीं आई। धरती पुत्रों पर कोई तरस नहीं आया और ना ही किसी भी तरह कोई आर्थिक रूप से मदद तक नहीं की किसानों का कहना है कि इस मार्ग से लगभग सैकड़ों किसानों के खेत जुड़े हुए हैं। सरकार ने कभी भी इस मार्ग की सुध नहीं ली है। *कृषक रामनारायण परमार - का कहना है कि हर साल बारिश आते ही यह मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। इस मार्ग से 300 से भी अधिक किसानों के खेत लगे हुए हैं। 9 साल पहले ढाई किलोमीटर इस मार्ग पर आठ किसानों ने अपने स्वयं के सहयोग से पोर्न तीन लाख रुपए खर्च कर कुएं से निकले एक हजार 350 ट्राली मटेरियल डालकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। फिर भी पूरी तरह से मार्ग सही नहीं हुआ था। हमने 6 वर्ष पूर्व पंचायत में भी नरेगा योजना में जोड़कर मोहरमी करण किया जाएं। परन्तु पंचायत ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया।
कृषक दिलीप दायमा का कहना है कि बारिश शुरू होते ही यह मार्ग किचड़ से लथपथ हो जाता है और वाहन तो दूर पैदल चलने लायक भी नहीं रहता है। शासन प्रशासन को चाहिए कि किसी भी योजना से आवागमन लायक बनाया जाएं। जिससे खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई से लेकर समय पर पकने के बाद कटाई कर फसलों को घर तक लाया जा सके।