श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे भगवान जगन्नाथ के 6 जुलाई क़ो लगेगा महाप्रसाद का भोग..
धार्मिक

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : July 04, 2025 12:00 PM

भीलवाड़ा :- श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे 6 जुलाई क़ो मंदिर से जुड़े सभी भक्तगणों एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे भगवान जगन्नाथ जी के महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा | आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे 6 जुलाई क़ो प्रातः 8. 30 बजे से हवन का आयोजन रहेगा तत्पश्चात प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा भजनो की प्रस्तुतिया दी जाएगी और भजनो के बाद 11 बजे भगवान् श्री जगन्नाथजी के विग्रह की महाआरती के साथ ही महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा | आयोजन क़ो भव्य बनाने के लिए सभी सदस्यो द्वारा उत्साह के साथ अलग अलग कमेटीयाँ बनाकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैँ |