हरवार से जीरन तक पैदल विहार- साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा.का जीरन नगर में होगा भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश....
धार्मिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : July 06, 2025 11:11 PM

हरवार। यह खबर एक शुभ, पावन और हर्षोल्लास से जीरन नगर और हरवार गांव के जैन श्री संघ को धर्म और भक्ति के भावों से सराबोर कर रही है।" साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा तीन का भव्य चातुर्मास इस वर्ष नगर जीरन में आयोजित होने जा रहा है। चातुर्मास प्रवेश की मंगल तिथि है — 7 जुलाई 2025, सोमवार। लेकिन उससे पहले, दिनांक 27 जून को, साध्वी भगवान हरवार ग्राम पधारीं। जहाँ हरवार जैन श्री संघ ने अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ साध्वी श्रीजी का विनम्र स्वागत और भव्य अगवानी की। लगभग 8-9 दिनों तक हरवार गांव को साध्वी श्रीजी का सानिध्य प्राप्त हुआ। जहाँ प्रतिदिन उपाश्रय में प्रवचन एवं धर्म आराधना का लाभ मिला। साध्वी श्रीजी ने धर्म के प्रति जागृति का अद्भुत संचार किया — और श्री संघ को संयम, भक्ति और साधना की प्रेरणा दी। 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे, साध्वी भगवान ने ग्राम जीरन के लिए मंगल विहार प्रारंभ किया। 5 किलोमीटर की पैदल विहार में — हरवार जैन श्री संघ के महिला, पुरुष, व बालक-बालिकाएं पूरे उल्लास से शामिल हुए। पूरा मार्ग भक्ति के गीतों और श्रावक समर्पण से गूंज उठा। विहार से पूर्व, साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब ने हरवार श्री संघ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भावुक शब्दों में कहा — ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमने चातुर्मास हरवार में ही पूर्ण कर लिया हो।" यह वचन न केवल हरवार संघ की सेवा और समर्पण की सराहना थी, बल्कि उस सात्विक वातावरण की भी पुष्टि — जो साध्वी श्रीजी को हर पल अनुभूत हुआ। यह क्षण हरवार श्री संघ के लिए गौरव और आशीर्वाद का प्रतीक बन गया। उधर जीरन जैन श्री संघ के श्रद्धालु भी साध्वी भगवान की अगवानी हेतु हरवार-जीरन मार्ग में पहुंच गए।
वह दृश्य मानो एक शोभायात्रा बन गया — जहाँ दो गांवों की आस्था एक साथ चल रही थी। भक्ति, सेवा और श्रद्धा से भरे उस क्षण को देखने वाला हर नेत्र भाव-विभोर था. साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी आदि ठाणा तीन का आज रात्रि विश्राम जीरन में स्व. माधवलाल जी मेहता परिवार के निवास स्थान पर होगा। और अब सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रण है —
7 जुलाई, सोमवार सुबह 8:30 बजे, नगर जीरन में होगा भव्य मंगल प्रवेश — नवकारसी के पश्चात, यह ऐतिहासिक चातुर्मास प्रवेश सभी धर्मप्रेमियों के लिए अविस्मरणीय बनने जा रहा है। जीरन जैन श्री संघ द्वारा सभी को अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने की भावना और अपील की गई है। हरवार जैन श्री संघ की ओर से — हम करते हैं साध्वी भगवान के इस चातुर्मास की मंगलता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की कामना। साध्वी श्री विपुल प्रज्ञा जी का भव्य चातुर्मास प्रवेश | हरवार से जीरन तक पैदल विहार भव्य चातुर्मास प्रवेश – साध्वी श्रीजी जीरन पहुंची हरवार से जीरन तक पैदल शोभायात्रा चातुर्मास विशेष: साध्वी श्रीजी का पावन सानिध्य
वह दृश्य मानो एक शोभायात्रा बन गया — जहाँ दो गांवों की आस्था एक साथ चल रही थी। भक्ति, सेवा और श्रद्धा से भरे उस क्षण को देखने वाला हर नेत्र भाव-विभोर था. साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी आदि ठाणा तीन का आज रात्रि विश्राम जीरन में स्व. माधवलाल जी मेहता परिवार के निवास स्थान पर होगा। और अब सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रण है —
7 जुलाई, सोमवार सुबह 8:30 बजे, नगर जीरन में होगा भव्य मंगल प्रवेश — नवकारसी के पश्चात, यह ऐतिहासिक चातुर्मास प्रवेश सभी धर्मप्रेमियों के लिए अविस्मरणीय बनने जा रहा है। जीरन जैन श्री संघ द्वारा सभी को अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने की भावना और अपील की गई है। हरवार जैन श्री संघ की ओर से — हम करते हैं साध्वी भगवान के इस चातुर्मास की मंगलता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की कामना। साध्वी श्री विपुल प्रज्ञा जी का भव्य चातुर्मास प्रवेश | हरवार से जीरन तक पैदल विहार भव्य चातुर्मास प्रवेश – साध्वी श्रीजी जीरन पहुंची हरवार से जीरन तक पैदल शोभायात्रा चातुर्मास विशेष: साध्वी श्रीजी का पावन सानिध्य