कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कलैक्ट्रेट भवन में फीता काटकर दीदी कैफे का शुभारंभ किया, जय संतोषी मां स्व सहायता समूह करेगा दीदी कैफे का संचालन, दीदी कैफे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 08, 2025 10:55 PM

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, ग्राम माल्याखेड़ी, विकासखंड मंदसौर की “जय मां संतोषी स्व सहायता समूह” द्वारा संचालित “दीदी कैफे” का भव्य शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय मंदसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलन, पूजन अर्चन करके किया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला परियोजना प्रबंधक एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा जिले भर से आई स्व-सहायता समूहों की महिलाएं (दीदियाँ) सम्मिलित हुईं।
“दीदी कैफे” का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल के तहत समूह की महिलाएं कलेक्टर परिसर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती दर पे चाय, कॉफी, पोहा एवं अन्य नाश्ता सामग्री उपलब्ध कराएंगी। यह कैफे केवल एक व्यावसायिक उपक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की क्षमता, आत्मबल एवं आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। "दीदी कैफे" – स्वाद, स्वच्छता और सशक्तिकरण का संगम है।
“दीदी कैफे” का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल के तहत समूह की महिलाएं कलेक्टर परिसर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती दर पे चाय, कॉफी, पोहा एवं अन्य नाश्ता सामग्री उपलब्ध कराएंगी। यह कैफे केवल एक व्यावसायिक उपक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की क्षमता, आत्मबल एवं आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। "दीदी कैफे" – स्वाद, स्वच्छता और सशक्तिकरण का संगम है।