सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी सरदार मल पगारिया की देह पंचतत्व में विलीन..
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 09, 2025 05:25 PM

नीमच। सुजान मल , स्वर्गीय डाडम चंद जी, अभय, अजीत के बड़े भाई साहब , अशोक, रमेश, विनोद के पूज्य पिताजी, विनय, मनीष , कमलेश, निलेश ,पंकज के बड़े पापा, प्रियंक, अक्षय, विपुल,अभिषेक,पराग,आशीष,के दादाजी,आदीश, आदित्य के बड़े दादाजी जियांश के पड़ दादाजी जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत कैशियर प्रॉपर्टी ब्रोकर्स श्री सरदारमल जी पगारिया का निधन 83वर्ष की आयु में लगभग मंगलवार रात 9 बजे हो गया। शवयात्रा 9 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे निवास स्थान नीमच सिटी जैन मंदिर के पास चौधरी मोहल्ला से नीमच सीटी रोड़ मुक्तिधाम छावनी पर ले जाई गई। मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार वैदिक मंत्र उपचार के साथ किया गया। मुखाग्नि उनकी तीनो पुत्र एवं पुत्री इंदिरा अनिल गोखरू ने दी। विधान पर आयोजित शोक सभा में समाजसेवी उमराव सिंह राठौड़ , कॉलोनाइजर भारत जारोली, राजेश मानव, गुणवंत लाल सेठिया, एडवोकेट संदीप लोढ़ा व जितेंद्र सकलेचा ने दी।
स्वर्गीय सरदार मल पगारिया ने सभी धार्मिक तीर्थ की तीर्थ दर्शन यात्रा की थी वे धार्मिक स्वभाव के थे और वह सभी को सहयोग करते थे।सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी सरदार मल पगारिया की देह पंचतत्व में विलीन,
स्वर्गीय सरदार मल पगारिया ने सभी धार्मिक तीर्थ की तीर्थ दर्शन यात्रा की थी वे धार्मिक स्वभाव के थे और वह सभी को सहयोग करते थे।सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी सरदार मल पगारिया की देह पंचतत्व में विलीन,