स्वयं सहायता समूह को सीएम राइज में कार्य प्रदान करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन....
प्रशासनिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 09, 2025 06:14 PM

नीमच । महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह जावद जिला नीमच की महिलाओं ने बुधवार दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को सीएम राइस में कार्यप्रदान करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर नीमच के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जावद में तीन रसोईया चंदा पति पवन सोनी ,राधा पति घनश्याम प्रजापत 20 वर्षों से कार्यरत थे। विद्यालय सीएम राईज स्कूल में जाने के कारण सभी बेरोजगार हो गए हैं ऐसी स्थिति में हमें कोई नया रोजगार मिलना भी मुश्किल हो गया है हम सीएम राइज स्कूल में रसोई का कार्य प्रदान करने की मांग करते हैं। यदि बेरोजगार रसोइयों को रोजगार प्रदान नहीं किया जाता है तो परिवार का भरन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा हम तीनों 20 वर्ष से एक ही विद्यालय में रसोईया का काम कर हमारे परिवार का पालन पोषण करते थे। यदि अचानक से हमारे कार्य को बंद कर दिया जाता है तो हमारे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा जिला कलेक्टर से ओके मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित विधिवत कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सोपते समय महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह जावद की चंदा सोनी राधिका प्रजापत उपस्थित थे।