शिव महापुराण कथा रुद्राभिषेक में साध्वीं सत्या सिद्धा गिरी जी द्वारा श्रद्धालु भक्तों को निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण किये, आज भी होगा रुद्राक्ष वितरण...
प्रशासनिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 21, 2025 09:09 PM

नीमच । ओम शिव भक्त मंडल , अग्रवाल विकास समिति एवं अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं व विश्व शांति की कामना से गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में 20 से 26 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक तथा सुबह 9 से 11 बजे तक रुद्राभिषेक का आयोजन विद्वान आचार्य पंडितों के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। संरक्षक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू ने कहा कि रुद्राभिषेक नीमच वासियो के लिए सौगात है। सावन महीने में अभिषेक का महत्व रहता है।पार्थिव शिवलिंग पर अभिषेक साध्वी सत्य सिद्धा गिरी जी महाराज साहब द्वारा विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ अभिमंत्रित रुद्राक्ष का श्रद्धालुओं को सोमवार को निःशुल्क वितरण किया गया । आज मंगलवार को भी कथा के पश्चात नि:शुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा ।इस रुद्राक्ष से परिवार में कोई संकट नहीं आता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इस अवसर पर ओम शिव भक्त मंडल नीमच के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, राम गौड बोले,कोषाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया सचिव छाया वीरेंद्र जायसवाल, संयोजक प्रहलाद राय गर्ग दडोली वाला, अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच , अग्रवाल विकास समिति के गोपाल गर्ग ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों से आह्वान किया है कि समय पर उपस्थित होकर शिव पुराण की ज्ञान गंगा का धर्म लाभ पुण्य ग्रहण करें।