पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने वेद गोपाल महाराज के श्रीमुख से वाचन भागवत कथा में शिरकत की....
सामाजिक

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : July 21, 2025 09:26 PM

पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने भीमेश्वर समंवलिया जी प्रांगण में भील समाज द्वारा आयोजित वेद गोपाल महाराज के श्रीमुख से वाचन भागवत कथा में शिरकत की प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम में अध्यक्ष ख्यालीलाल भील व कमेटी ने स्वागत अभिनंदन कर राज्यमंत्री कार्यकाल में कराए विकास कार्यों के लिए आभार जताया । इस मौक़े पर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में व्याप्त दुराचार व समाज में हो रहे समाजिक मूल्यों की गिरावट रोकने की आवश्यकता है साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग से दुर रहना अतिआवश्यक है पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार में भीमेश्वर सॉंवलिया जी में 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित भवन व अन्य विकास कार्यों की सौग़ात देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया इस मौक़े पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार भट्ट, संरपच भरत धाकड़, पंचायत अध्यक्ष भगवत सिंह , ब्लॉक सचिव दर्पण शर्मा, देवीलाल भील, सुरेश शर्मा, छितर सिंह रामलाल भील आदि उपस्थित रहे।