फलों व पत्तों व हरी घास के श्रृंगार में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने, सावन सोमवार की झांकी सजाई...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 21, 2025 09:12 PM

नीमच। सावन पवित्र द्वितीय सोमवार के पावन उपलक्ष्य में नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम बैंकुट धाम पुलिया के पास में 167साल पुराने मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ पर हरी घास सेवफल वनस्पति, ककड़ी केले व भुट्टो के पत्तों से श्रृंगारित झोपड़ी में भोलेनाथ को विराजित किया गया। संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर महादेव के सर पर जटा से गंगा निकल बह रही थी। आम जनता श्रद्धालु भक्तों द्वारा सुबह 5बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 2 बजे तक किया ।उसके पश्चात श्रद्धालुओं को झांकी के दर्शन करने का अवसर मिला ।नीमच सिटी रोड मनोकामना महादेव बैकुंठ धाम मंदिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें व अपार उत्साह देखा गया।