नशे के दुष्प्रभावों से बच्चों, किशोरों और युवाओं को अवगत कराएं - श्री परिहार, विधायक परिहार ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना....
Updated : July 21, 2025 09:32 PM
नीमच। म.प्र.पुलिस का ’नशा मुक्ति अभियान - नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान का उद्देश्य नशे को रोकने के साथ सामाजिक जागरूकता फैलाना भी है। इस अभियान में पुलिस और प्रशासन के साथ समाज के विभिन्न वर्गों की भी सहभागिता रहेगी। नशे के दुश्प्रभावों से बच्चों, किशोरों और युवाओं को अवगत कराकर उन्हें इससे दूर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने म.प्र.पुलिस के नशामुक्ति अभियान अन्तर्गत आयोजित जनजागरूकता रैली के अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किशोर, युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने और इसकी लत से दूर रहने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। श्री परिहार ने सभी से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व श्री परिहार ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस गरिमामयी कार्यक्रम में डीआईजी श्री मनोज सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ हेमंत हरित, आदित्य मालू, लोकेश चांगल सहित बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।