बघेरवाल समाज का मैत्री भाव मिलन समारोह रविवार को झांतला में, जिसमें होगा वरिष्ठजनों सम्मान एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह...
आयोजन

महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली
Updated : August 02, 2025 04:50 PM

सिंगोली :-समग्र बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत, बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ प्रांत, श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव, एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 3 अगस्त 2025, रविवार को जानकी विद्या मंदिर, झांतला, नीमच में एक भव्य "वरिष्ठ सम्मान समारोह एवं मेवाड़ प्रांत महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह" का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन बघेरवाल समाज के वरिष्ठ सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में समाज के अनुभवी और मार्गदर्शक व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज के उत्थान में अपना अमूल्य योगदान दिया है इसके साथ ही, मेवाड़ प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता मोहिवाल, मंत्री अनिशा बागड़िया, कोषाध्यक्ष ज्योति सावला एवं नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न होगा। यह प्रकोष्ठ समाज की महिलाओं को संगठित कर उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य करेगा। आयोजकों ने समाज के सभी सदस्यों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है। यह समारोह बघेरवाल समाज में एकता, सम्मान और प्रगति का प्रतीक बनेगा।