प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन..
आयोजन

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : August 02, 2025 08:48 PM

चित्तौड़गढ़ :- कृषि विज्ञान केन्द्र, में ऑनलाईन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश एवं मुख्यमंत्री महोदय का बांसवाड़ा, राजस्थान से लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में जिले से 176 कृषक एवं कृषक महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा फलदार पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चन्द्र भान सिंह आक्या, विधायक, चित्तौड़गढ़ ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का महत्व एवं जैविक खेती पर जोर दिया है तथा किसान खेती मे आधुनिक तकनीकी अपनाकर नवाचार के साथ अपनी आमदनी को बढ़ावें। साथ ही कृषको एवं युवाओ को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केन्द्र की कार्यक्रम सहायक दीपा इन्दौरिया ने किसानो को कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियो के साथ साथ जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया, तथा आव्हान किया कि इससे जल-जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा होगी तथा उत्पादों की योग्य कीमत मिलने पर किसान समृद्ध होंगे, साथ ही जमीन की उत्पादकता बढ़ जाएगी और पानी की बचत भी होगी। कार्यकम में श्री रामचन्द्र खटीक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति), प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन), श्री रतन लाल गाडरी, जिलाअध्यक्ष, भाजपा, चित्तौड़गढ़, श्री लक्ष्मण सिंह खोर, अध्यक्ष, सीकेएसबी, चित्तौड़गढ़, श्री इन्द्र प्रकाश झा, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, नोडल अधिकारी श्री नाना लाल चावला, प्रबन्धक निदेशक, सीकेएसबी, चित्तौड़गढ़, श्री दिनेश जागा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, चित्तौड़गढ़, डॉ. शंकर लाल जाट, उप निदेशक, उद्यान, श्री महेन्द्र डूडी, प्रबन्धक, नाबार्ड, श्री मुकेश आमेटा, इफको आदि कर्मचारी एवं केन्द्र के श्री संजय कुमार धाकड, कार्यक्रम सहायक, श्री शंकर लाल सेन, सहायक कृषि अधिकारी श्री घीसू लाल मीणा, श्री बनवारी लाल, श्री राजू लाल गुर्जर, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।