विवाह समारोह में भोजन की बर्बादी कम करना, हमारी सामाजिक, पर्यावरणीय व नैतिक ज़िम्मेदारी है, कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के सदस्य समारोह में हजारों लोगों को करते हैं जागरूक....
आयोजन

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : August 02, 2025 08:44 PM

भीलवाड़ा :- पर्यावरण संरक्षण,नशामुक्ति अभियान,जल संरक्षण,भोजन बचाओ अभियान,प्लास्टिक मुक्त समारोह,व स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के सदस्य यानि पर्यावरण सेवक गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहें हैं जिसमें विवाह समारोह में जाने को प्रमुखता दे रहे हैं क्योंकि वहां एक साथ हजारों लोगों को प्रेरित करने का अवसर मिलता है।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण सेवक पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार के लिए पिछले ढाई दशक से निस्वार्थ भाव से प्रयास कर रहे हैं और लोगों को घर-घर जाकर समझा रहें कि हमें पर्यावरण को प्रदूषित हो से बचाना है,भोजन को नाली में व्यर्थ बहने से रोकना है,पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली इस्तेमाल लेना है,जल को आवश्यकता के अनुसार ही काम लेना है,जैविक खेती को बढ़ावा देना है,फिर्जुलखर्ची पर पाबंदी लगानी है और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है ताकि धरती पर प्रत्येक जीव सुखमय रह सके. इस तरह बहुआयामी मुहिम लेकर कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी शनिवार को अमृतादेवी नगर धोरीमन्ना व सोनङी गांव में आयोजित हो रहे सामाजिक समारोह में निःशुल्क सेवा देने के लिए इस शर्त के साथ पहूंची की समारोह स्थल पर नशे की मनुहार पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा व सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें कप-गिलास व पानी की बोतलों का इस्तेमाल नहीं होगा और टीम के स्वच्छता अभियान व भोजन बचाओ अभियान में मेजबान परिवार की ओर से सहयोग किया जायेगा।ये शर्तें स्वीकार करने पर पर्यावरण सेवकों ने समारोह स्थल को सर्वप्रथम पर्यावरणमय बनाते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया,पर्यावरण स्टॉल लगाकर जल संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों को प्लास्टिक बोतलों की जगह तांबे के लोटों से जलपान कराया,भोजनशाला में भोजन बचाओ अभियान के तहत भोजन का जूठन नहीं दिया व पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली इस्तेमाल करने हेतु लोगों को प्रेरित किया व प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर सेवा व सुरक्षा का संकल्प दिलाया व नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान पर्यावरण सेवक टीम के प्रभारी किशनाराम बांगङवा, सह-प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्नोई,धोलाराम कपासिया,वगताराम भाम्भु,खंगाराराम नैण, राजेश बोला,रामजीवन बेनीवाल,सुरेन्द्र पूनिया सहित कई पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार का संदेश देकर सभी को प्रेरित किया।