Breaking
* पुलिस कर्मियों एवं अस्पताल कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया सम्मान व समर्पण दिवस.... * पुलिस से बैखौफ होकर काल भैरव को भी नहीं बक्शा अज्ञात बदमाश ने, मंदिर में की दिनदहाड़े लूट-पाट.... * ग्राम डूंगलावदा में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित, विधायक श्री परिहार ने दिलाई ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता की शपथ.... * साड़ी से सम्मान तक कार्यक्रम संपन्न, इनरव्हील की अभिनव पहल..... * किसानों के लिए खुश खबर कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी,जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया... * नागरिकों ने मुझे परिवार के सदस्‍य की तरह अपनापन व स्‍नेह दिया, नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा- डॉ ममता खेड़े, कृति द्वारा आयोजित विदाई समारोह में डॉ खेड़े का सम्‍मान, कई संस्‍थाएं भी सहभागी बनी..... * रतनगढ मे श्री माहेश्वरी महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन, श्रीमति रिंकू सोनी अध्यक्ष एवं श्रीमति मोनिका मंडोवरा बनी सचिव.... * केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) की कार्रवाई , 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक पल्सर बाइक जप्त... * दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है विद्यालय का पुराना खंडहर भवन, लिखित पत्र देने के बाद भी विभाग नहीं ले रहा सुध.... * त्योहार पर पानी के लिए तरसते हरवारवासी.... * मनासा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही, मावा, मावा बर्फी,बेसन लड्डू आदि के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा लिए नमूने, 4 मिठाई भंडारों की जांच की गई... * त्यौहारों को देखते हुए प्रदेश में खाद्य पदार्थों की करें सघन जांच, मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश..…. * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * एस.पी.श्री जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक सम्‍पन्‍न.... * मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिंगल क्लिक से प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ से पीडितों को राहत राशि का वितरण करेंगे... * समता विद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न, समीक्षा पाटीदार अध्यक्ष व दिव्या राठौर उपाध्यक्ष बनी... * उचेड़ में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न, 73 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ... * पालसोड़ा से श्री सांवलिया सेठ 7 वी पैदल यात्रा 20 अगस्त को, 21अगस्त को मंडफिया नरेश के दर्शन करेंगे पैदल यात्री.... * नीमच में स्‍तनपान जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न....

नागरिकों ने मुझे परिवार के सदस्‍य की तरह अपनापन व स्‍नेह दिया, नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा- डॉ ममता खेड़े, कृति द्वारा आयोजित विदाई समारोह में डॉ खेड़े का सम्‍मान, कई संस्‍थाएं भी सहभागी बनी.....

  आयोजन

रामेश्वर नागदा नीमच

  Updated : August 08, 2025 01:20 PM

नीमच। नागरिकों ने मुझे परिवार के सदस्‍य की तरह अपनापन व स्‍नेह दिया है, मुझे कभी भी महसूस नहीं हुआ कि मैं घर से दूर रहकर दायित्‍वों का निर्वहन कर रही हूं। नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा और मैं नीमच की उन्‍नति व विकास के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहूंगी। यह बात संयुक्‍त कलेक्‍टर व नीमच अनुभाग की पूर्व एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने कही। मप्र शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल ने विगत दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें नीमच अनुभाग की पूर्व एसडीएम व वर्तमान संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ ममता खेड़े का तबादला नीमच से प्रशासनिक अकादमी नरेन्‍हा भोपाल किया गया। उनके तबादले के बाद जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने 7 अगस्‍त (गुरुवार) को रात करीब 8 बजे एलआईसी चौराहा स्थित श्री परशुराम महादेव मंदिर परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया।

भगवान श्री परशुराम महादेव के अभिषेक पूजन के साथ विदाई समारोह की शुरुआत हुई। संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ ममता खेड़े, उनके पति शैलेंद्र खेड़े, कृति अध्‍यक्ष डॉ अक्षय पुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल मंचासीन हुए। स्‍वागत भाषण देते हुए कृति अध्‍यक्ष डॉ पुरोहित ने कहा कि डॉ खेड़े एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक उम्‍दा साहित्‍यकार हैं। आपका साहित्‍य व सृजन में योगदान अहम है। कुशल प्रशासक के साथ डॉ खेड़े एक संवेदनशील इंसान के रूप में नागरिकों से सीधा संवाद स्‍थापित कर उनकी समस्‍याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्‍पर रही हैं। नीमच के नागरिक उन्‍हें एक अधिकारी कहीं अधिक बढ़कर अपने परिवार का सदस्‍य मानते हैं। डॉ खेड़े के बेहतर कार्यों की एक लंबी फेहरिस्‍त हैं, जिनसे हर नागरिक वाकिफ है।
संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ ममता खेड़े ने कहा कि मेरा अधिकतर कार्यकाल खरगोन, खंडवा में रहा और रतलाम में भी सेवा का अवसर मिला। इसके बाद वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कोचर जी के सुझाव पर मैंने नीमच ट्रांसफर कराया और यहां लगभग 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया, जिसमें नागरिकों ने और समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। लॉ एंड ऑर्डर हो या प्रशासनिक दायित्‍व, सभी को मैंने पूर्ण निष्‍ठा से निर्वाहित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को शैलेंद्र खेड़े ने भी संबोधित किया विदाई समारोह में पीएम एक्‍सीलेंस कॉलेज नीमच की जनभागीदारी समिति के अध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ पत्रकार विश्‍वदेव शर्मा, सत्‍येंद्र सिंह राठौड़, मंजुला धीर, डॉ बीना चौधरी, डॉ जीवन कौशिक, किशोर बागड़ी, शैलेष जोशी, एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा सहित अन्‍य ने डॉ ममता खेड़े के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत कृति संस्‍था ने शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्‍मान किया। संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था, स्‍वच्‍छता अभियान समिति, पालक संघ, सकल ब्राह्मण समाज और अन्‍य संस्‍थाओं ने डॉ खेड़े का सम्‍मान किया। संचालन सत्‍येंद्र सक्‍सेना ने किया। आभार एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने माना। इस दौरान किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, डॉ सुरेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश उपाध्याय, इंजीनियर बाबूलाल गौड़, महेंद्र त्रिवेदी, योगेश पाटीदार, जगदीश लोगड़, तेजपाल जैन, गणेश खंडेलवाल, दिलीप मित्तल, एडवोकेट दिलीप शर्मा, संजय व्‍यास, जगदीशचंद्र शर्मा, रमेश मोरे, डॉ प्रतिभा कालानी, प्रियंका कविश्‍वर, रामप्रसाद शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।