त्योहार पर पानी के लिए तरसते हरवारवासी....
सामाजिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : August 08, 2025 09:42 AM

हरवार। नीमच विकासखंड के ग्राम पंचायत हरवार में संचालित नल-जल योजना विगत एक सप्ताह से पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। गांव में वैसे तो नल एक दिन छोड़कर आते हैं, लेकिन बीते सात दिनों से एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों में पानी की सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन रक्षाबंधन जैसे प्रमुख पर्व पर भी ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन में खराबी के कारण नलों में जलप्रदाय पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार त्योहारों के समय ही जल आपूर्ति प्रभावित हो जाती है — चाहे वह होली हो, दीपावली या अब रक्षाबंधन। यह एक दु:खद और दोहराया जाने वाला अनुभव बन चुका है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए और नल-जल योजना को पुनः सुचारु किया जाए, ताकि गांववासियों को इस त्योहारी सीजन के बीच राहत मिल सके। वहीं पंचायत स्तर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे ग्रामीणों में रोष और निराशा दोनों व्याप्त हैं।