मुख्य मंत्री को बधाई के साथ हार्दिक हुंडिया ने पूछा की हजारों कबूतरों के मौत के जिम्मेदार कौन....
सामाजिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : August 07, 2025 08:04 PM

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में कबूतरो और हथनी को लेकर राजनीति बहुत गरम है , मुंबई के जैन अग्रणी हार्दिक हुंडिया ने महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फड़नवीस को खत लिखकर कहा है की आप की कबूतरो के प्रति सहानुभूति की भावनाओ को लाख लाख वंदन है और देश के सभी जीव दया प्रेमियो की और से आप को नमन है । हार्दिक हुंडिया ने खत में ये भी लिखा है कि माँ भारत की पवित्र भूमि, देश की आर्थिक राजधानी सिर्फ़ मुंबई में ही कबूतरो के साथ भेदभाव क्यों ? हार्दिक हुँडिया ने विनती के साथ देवेंद्र फड़नवीस को लिखा है की कबूतर खाना चौक में मुजे कबूतर की मूर्ति बिठाने की और कबूतर चौक नाम की परमिशन देने की कृपा करे । हार्दिक हुंडिया ने ये भी सवाल किया है कि कबूतरो को मौत के घाट उतारकर, भगाकर सरकार वहाँ क्या करना चाहती थीं ? देश में सिर्फ़ मुंबई में ही क्यों कबूतरों को दाना पानी ना दिया गया? राष्ट्र के शांति के प्रतीक कबूतरों को दाना देने वालो पे एफआईआर क्यों ? जिन्होंने भी कबूतरों के ख़िलाफ़ न्याय मंदिर में फ़रियाद की है उनसे वो सबूत लिये जाए जो उन्होंने कोर्ट में बताए है ? मुंबई में हजारों कबूतरों का दाना और पानी ना मिलने से मौत हुई है ? उनका जिम्मेदार कौन ? आप के सुशासन में सभी को न्याय मिले ये ही उच्च भावना है! आप जीव दया प्रेमी है तो अनबोले जीवो पर दया जरूर करें।