हाथी भाटा आश्रम से पांसल तक श्रद्धा, सेवा और समर्पण से निकली विशाल कावड़ एवं कलश यात्रा जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत.....
आयोजन

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : August 07, 2025 07:58 PM

भीलवाड़ा :- स्व. भाई कालू माली को समर्पित रही यात्रा, सर्व समाज ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत पांसल – श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम पांसल में आयोजित कावड़ एवं कलश यात्रा श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण रही। यह संपूर्ण आयोजन रामपाल चौधरी के द्वारा संयोजित किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के सभी सदस्यों के साथ-साथ गांव के हर वर्ग व समाज ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः हाथीभाटा आश्रम (मंगलपुरा) में पूज्य श्री श्री 108 महंत संत दास जी महाराज के सान्निध्य में भोलेनाथ के रुद्र शस्त्रधारा अभिषेक से हुई। इसके पश्चात स्व. भाई कालू माली की आत्मा की शांति हेतु विशेष पंडित जी द्वारा महामृत्युंजय जाप प्रारंभ किया गया, जो यात्रा की समाप्ति तक चलता रहा। इसके उपरांत कावड़ एवं कलश यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने श्रद्धा से भाग लिया। यात्रा में गाजे-बाजे, मशक, घोड़ी, अघोरी बाबा, हनुमान जी की झांकी जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक दृश्य आकर्षण का केंद्र रहे। पूरे रास्ते शिवभक्त हर हर महादेव के जयघोष करते हुए नृत्य में मग्न रहे। कावड़ और कलश यात्रा के गांव में प्रवेश होने पर भेरू लाल अहीर ने परिवार सहित कावड़ और कलश की पूजा अर्चना कर स्वागत किया इस अवसर पर श्री देव डवलपर्स,कमला ग्रुप सहित माली समाज, खटीक समाज, ब्राह्मण समाज रैगर समाज, रावणा राजपूत समाज, गाडरी समाज, प्रजापति समाज, लौहार समाज, अहीर समाज मेघवंशी समाज धोबी समाज तथा समस्त ग्राम समाज द्वारा भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया एवं फलाहार व जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। यह पूरी यात्रा स्व. कालू माली जी को समर्पित रही, जो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का भावपूर्ण माध्यम बनी। गांव पांसल की यह यात्रा भक्ति, समर्पण और सामाजिक सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आई, जिसके सफल आयोजन में सभी ग्रामवासियों व संस्थान के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।