उचेड़ में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न, 73 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ...
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : August 07, 2025 08:21 PM

नीमच :- शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलिया रावजी द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शासकीय माध्यमिक विद्यालय उचेड़ में गुरुवार को आयोजित किया गया ।शिविर में नेत्र रोग , मुख रोग , उदर रोग, त्वचा रोग ,विबंध, श्वास,कास, प्रतिस्याय, रक्त अल्पता, अग्निमांद्य, अरुचि, आदि रोगों का नि:शुल्क इलाज कर औषधियां वितरित की। शिविर में दिनचर्या और तनाव से होने वाले रोगों ओर उनसे बचने के उपाय भी बताए ।शिविर में कुल 73 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया! शिविर में डॉ.आबिद खान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, गोपाल कृष्ण गंधर्व कम्पाउन्डर, एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।