ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया अभिषेक...
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : August 07, 2025 06:38 PM

निंबाहेड़ा ।कनेरा उप तहसील के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया गया ।विद्यालय के उत्सव जयंती प्रभारी सुनीता भाभी ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के 101 भैया बहनों ने गोबर ,मिट्टी, राख से सुंदर पार्थिव शिवलिंग बनाए। जगदीश चंद्र टेलर मेलाना ने विधि विधान पूर्वक विद्यालय के पास स्थित महादेव जी के मंदिर पर अभिषेक करवाया जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहनों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने अभिषेक किया।पार्थिव शिवलिंग बनाने में अर्पित धाकड़, महक, अनुराग सुधार, परि धाकड़, तनिष्क मालवीय, अभिषेक धाकड़, भावना, भारती, चेतन सुथार ,पियूष रेगर, प्रथम स्थान पर रहे ।विद्यालय के संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि भैया बहनों में आध्यात्मिकता एवं सृजनात्मक के विकास के लिए विभिन्न अवसरों पर अनेक प्रतियोगिताएं व कई गतिविधियां संपादित की जाती है। विद्यालय के महेश शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षिक गतिविधियां विद्यालय द्वारा करवाई जाती है जो सभी प्रकार के भैया बहनों में उनमें छुपे हुए गुणों के संवर्धन में सहयोगी होती है। कार्यक्रम में निर्णायक रिंकू धाकड, तृप्ति बैरागी, रत्नेश शर्मा एवं आशिक ने अपने निर्णय सुनाए। पार्थिव शिवलिंग बनाओ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मोहित मोची, देवाशीष पोखरा, मयंक टेलर, कन्हैयालाल जोगणिया, योगेंद्र धाकड़, भूपेंद्र शर्मा, कविता , अनुराधा धाकड़ ,नेहा लोहार ,तरुणा , कविता पासी ,अंजलि छिपा ,नेहा लोहार ,आशा गुर्जर ,पूजा छिपा, नेहा गोयल ,गोविंद राम , सुनील , कान सिंह, श्याम लाल ,इंदिरा बाई, विद्या देवी सहित भैया वहीं उपस्थित थे। अंत में सभी भैया बहनों को प्रसाद वितरित किया गया।