दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है विद्यालय का पुराना खंडहर भवन, लिखित पत्र देने के बाद भी विभाग नहीं ले रहा सुध....
सामाजिक

महावीर सिंह चंद्रावत
Updated : August 08, 2025 11:55 AM

मनासा :- तहसील के ग्राम सेमली आंतरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। बताया जाता है कि कई दशक पूर्व निर्मित विद्यालय का पुराना भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। जो कि किसी भी वक्त गिर सकता है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन पुराने खंडहर भवन को ध्वस्त करने को लेकर किसी का ध्यान नहीं है। मामले में स्थानीय ग्राम पंचायत देंथल के सरपंच दिलीप नागदा का कहना है कि विद्यालय के पुराने भवन को ध्वस्त करने को लेकर उनके द्वारा विभाग से आदेश मांगा गया है। लेकिन अभी तक विभाग की ओर से किसी तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। बताते चलें कि विद्यालय का नया भवन से पुराना भवन सटा हुआ है। जिस कारण से स्कूली बच्चों के अलावा गांव के बच्चे भी इस खंडहर भवन के नीचे अक्सर खेलते हैं। खंडहर भवन ध्वस्त होने से एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने खंडहर भवन, लेट - बाथ गिरने की स्थिति सहित बड़ी - बड़ी झाड़ियों में तब्दील हो गए है। ऐसे में यहां जहरीले जीव पाए जाने की भी आशंका जताई जा सकती है। यदि समय रहते विभाग ने इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर इसको ध्वस्त नहीं किया तो आए दिन बड़ी घटना का मामला सुर्खियों में आ सकता है जिसका जवाबदार विभाग रहेगा।