पुलिस से बैखौफ होकर काल भैरव को भी नहीं बक्शा अज्ञात बदमाश ने, मंदिर में की दिनदहाड़े लूट-पाट....
घटना

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : August 08, 2025 05:10 PM

चीताखेड़ा :- जिनकी कृपा से दुनिया चल रही है, और दुनिया जिनके सामने सिर झुकाती है,उनको भी नहीं बक्शा बदमाशों ने।शातिर बदमाशों के होंसले भी इतने बुलंद हो गये कि इनको न तो पुलिस का डर है ना भगवान का। श्मशान घाट में बने काल भैरव को भी नहीं छोड़ा बदमाशों ने। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश मंदिर में रखा दानपात्र और काल भैरव को भक्तों द्वारा चढ़ाई गई मदीरा का भरी हुई बाटले भी ले उड़ा। घटना की सुचना पुलिस को दी, पुलिस जांच में जुटी। जीरन मार्ग पर राजीव कालोनी के पास सार्वजनिक मुक्ति धाम में स्थित बटूक काल भैरव मंदिर में गुरुवार को दिनदहाड़े किसी अज्ञात बदमाश ने मंदिर में बना भंडारिया (अलमारी) का ताला तोड़कर दान पात्र में श्रद्धालुओं द्वारा डाली गई दानराशि अनुमानित राशि 18 से 20 हजार रुपए सहित काल भैरव को धार चढ़ाने हेतु भक्तों द्वारा लाई गई मदीरा की कुछ भरी हुई बाटले लेकर रफू चक्कर हो गया। जिसकी रिपोर्ट मंदिर समिति ने पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा की दी। वैसे चीताखेड़ा क्षेत्र में अज्ञात बदमाश पुलिस से बैखौफ होकर आए दिन अधिकतर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। वर्ष भर में अज्ञात बदमाशों ने कई मंदिरों में लूट -पाट की घटनाओं को अंजाम दिया है परन्तु पुलिस इन पर अपना पुलिसिया शिकंजा कस नहीं पाई है।