जावद बस स्टैंड पर यातायात जाम की समस्या पर एसडीम प्रीति संघवी ने बुलाई बैठक
प्रशासनिक

नोशाद अली जावद
Updated : August 08, 2025 07:15 PM

जावद। रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर आस-पास के नगरों और गांवों से बड़ी संख्या में लोग जावद बाजार में राखी व अन्य सामान की खरीदारी के लिए पहुँच रहे हैं। इससे बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते जगह-जगह लम्बे जाम की स्थिति बन रही है। इस वजह से राहगीरों और नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, जावद SDM प्रीति संघवी ने यातायात समस्या के समाधान के लिए पहल करते हुए बस स्टैंड परिसर में फल, फूल, सब्जी विक्रेताओं, ठेला चालकों और संबंधित वाहन चालकों को बुलाकर बैठक आयोजित की।बैठक में SDM प्रीति संघवी ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा और व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सूचित सोनी, CMO जगजीवन शर्मा, व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि और अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।