हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी में भैया बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व.....
आयोजन

अंकित जैन मोड़ी
Updated : August 08, 2025 09:25 PM

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के जैन मोहल्ले में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के एक दिन पहले ही छोटे -छोटे नन्हे मुन्हे भैया बहनों द्वारा विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। जिसमे सभी भैया बहनों द्वारा विद्यालय में एकत्रित होकर एक दूसरे के तिलक लगाकर एवं अपने बहनों के हाथो की कलाई पर राखी बांधी एवं मिठाई खिलाई गई ।साथ ही अपने भाईयों के लम्बी उम्र की कामना की गई । मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य गिरजा गुर्जर ने बताया कि यह पर्व भाई बहनों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है । जिसके साथ ही हम भी रक्षाबंधन के पावनपर्व को लेकर प्रतिवर्ष छोटे छोटे भैया बहनों द्वारा विद्यालय में एक आयोजन रखते है जिससे कि विद्यालय के सभी भाई बहन एकत्रित होकर भाईचारे के साथ अपनी बहनों की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को ओर भी सुंदर बना सके । इस आयोजन में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य गिरजा गुर्जर, प्रीति शर्मा , शीतल कुँवर, सहित गाव के कही पालकगण उपस्थित हुये ।