आगामी त्यौहारों को लेकर सरवानिया पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न.…
प्रशासनिक

बबलु माली
Updated : March 10, 2025 01:37 PM

सरवानिया महाराज :- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश ओर नीमच एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन मे आगामी त्योहारों को लेकर जावद थाने की सरवानिया पुलिस चौकी पर प्रातः 11:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में चौकी प्रभारी असलम पठान ने त्यौहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमे जनप्रतिनिधि से भी राय ली गई, ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे। चोकी प्रभारी असलम पठान ने आगामी दिनों में आने वाले 13 मार्च को होली दहन, 14 मार्च को धूलेंडी, 19 मार्च रंग पंचमी एवं 30 मार्च से चैत्र नवरात्र त्योहारो को लेकर लोगों से सुझाव व रुट के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगो ने अपने अपने त्यौहारों को लेकर रुट व स्थान की जानकारी दी। बैठक में मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, सरपंच प्रतिनिध प्रकाशचंद लोहार, पार्षद प्रतिनिधि नाहर सिंह कानावत, देवीलाल धनगर, अनिल राठौर, समाज सेवी दिनेश शर्मा, पूनमचंद कहार, पप्पूलाल पाल, दीपक राठौर, ईश्वरलाल राठौर, सयद गोरी, जाकिर हुसैन, जाकिर मंसूरी, उस्मान भाई, मोसिन भाटी, जगदीश तिवारी पत्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।