सरवानिया नगर परिषद ने गेट के निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई....
प्रशासनिक

बबलु माली
Updated : May 03, 2025 12:12 PM

सरवानिया महाराज :- शहर में नवगठित नगर परिषद की पहली बैठक में दरवाजे पर गेट बनाने का प्रस्ताव लिया गया था। जिसके बाद वार्ड पार्षद व उपाध्यक्ष रामलाल राठोर द्वारा प्रत्येक बैठक में गेट बनवाने के लिए विरोध भी किया। जिसके बाद आज नगर परिषद ने गेट बनाने की कार्यवाही शुरू की। जिसको लेकर शनिवार प्रातः 8 बजे नगर परिषद सीएमओ प्रमिला ठाकुर व हल्का पटवारी पुष्कर नायक दल बल के साथ दरवाजे पर अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पहुचे जहा जेसीबी की मदद से दोनो तरफ अतिक्रमण तुड़वाया गया। वही वहाँ निकलने वाले मटेरियल को नगर परिषद टैक्टर द्वारा बाहर डलवाया गया। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ विरोध जरूर हुआ जिस पर सीएमओ ने बताया कि अगर आप की जमीन निकलेगी तो वापस बनाकर दे देंगे। अभी यहां गेट बनना प्रतावित है जिसकी चौड़ाई कम पड़ रही है इस लिए यह दोनों साइड से तोड़ना पड़ेगा। इसके बाद नगर परिषद ने बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रखी। जिसमें गेट के निर्माण के लिए अवैध रूप से कब्जा किए गए हिस्से को हटाया गया। अब जल्दी ही वहां पर नगर परिषद द्वारा गेट बनाया जायेगा। जिससे सरवानिया महाराज दरवाजे की एक अलग पहचान बनेगी।