Breaking
* जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ, समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित... * जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान, जिले में जनसहयोग से 138 जल संरचनाओं से निकाली गई 13725 ट्राली मिट्टी... * बलेनो कार में 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार, नयागांव पुलिस को मिली सफलता.... * जिला प्रशासन द्वारा नीमच मण्‍डी के आधुनिकीकरण एवं उन्‍नयन की पहल, कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया नीमच मण्‍डी का आकस्मिक निरीक्षण, व्‍यापारियों, किसानों से आदर्श मण्‍डी बनाने के लिए की चर्चा... * न्यायालय के आदेश को भी ताक में रख 11 माह बाद भी ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बोनस वेतन आज तक नहीं.... * सरवानिया महाराज नगर परिषद में नवागत सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण.... * चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं.... * जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा पुरस्‍कार, श्रेष्ठ कार्य करने वाले, अधिकारियों, कर्मचारियों और कर्मियों को किया जाएगा राज्य स्तर पर पुरस्कृत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किए आदेश.... * जनप्रतिनिधियों के नाम का उपयोग कर शासकीय प्रतिष्ठानों का अनुचित उपयोग दंडनीय, प्रशासन को फर्जी सूचनाओं से सतर्क रहने के दिए निर्देश... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * कालूखेड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ डाडाचुरा तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाडचूरा सहित स्विफ्ट कार जप्त... * शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट और सेवा उदयपुर का संयुक्त रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक हुआ आयोजित... * बाजना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही, 82 पेटी शराब, पिकअप एवं बोलोरो वाहन सहित 15 लाख से अधिक का मशरुका जप्त.... * एस.पी. अंकित जायसवाल द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक, राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश.... * निःशुल्क चिकित्सा बीपी व शुगर परीक्षण शिविर कल 15 को, * अभ्यास, बारादरी में चल रहा है शिविर , आत्म रक्षा स्वयं करेंगे, 45 विधार्थियों व20 महिलाओं ने दण्ड व मार्शल आर्ट सिखे, शिविर का समापन समारोह कल.... * रतलाम पुलिस ने अभियान चलाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दो दिन में 366 वाहनों पर रिफ्लेक्टर रेडियम लगाए.... * कामधेनु निवास स्‍वावलंबी गौशाला निर्माण के लिए जिला पंचायत सीईओ ने किया बरेखन गौशाला का निरीक्षण, उपलब्‍ध जमीन का किया मौका मुआयना... * जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित.....

19 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व 1 लाख नगदी चोरी की वारदात का पर्दाफाश, चोरी, नकबजनी के आदतन दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाईक जब्त....

  अपराध

सुरेश नायक निंबाहेड़ा

  Updated : May 14, 2025 04:51 PM

चित्तौड़गढ :- पुलिस थाना आकोला सर्कल के गाॅव चौकड़ी में दिन दहाडे हुई 19 तोला सोना व 1 किलों 500 ग्राम चांदी के जेवरात व 1 लाख नगदी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आकोला थाना पुलिस ने जिले की साइबर सेल, कपासन थाना व भोपालसागर थाना पुलिस की मदद से चोरी, नकबजनी के आदतन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे वारदात में चोरी किये माल व नगद राशि की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपियों ने चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिले में करीब 23 चोरी की वारदातें कबूली हैं। ये लोग दिन के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करते थे। पुलिस ने वारदात के काम में ली एक बिना नम्बरी प्लसर बाईक को जब्त किया है जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे हुई नकबजनी चोरी लूट की वारदातों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरितासिंह व डीएसपी कपासन हरजीराम यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी आकोला रमेश मीणा उपनिरिक्षक पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त टीम गठीत की गई। 08 मई को आकोला थाने के चौकड़ी निवासी दौलतराम मेनारिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि दिन मे दोपहर के 01.30 से 03.30 बजे वह व उसकी पत्नी दोनो आकोला अस्पताल गये हुये थे, घर पर पीछे कोई नही था, मैन गेट का ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशो द्वारा घर का मैन गेट का व कमरो, आलमारीयो का ताला तोडकर आलमारी में रखी तुलसी सोने की वजनी करीब 5 तोला, 3 सोने की चैन करीब 4 तौला, बाजुबन्द सोने का वजनी करीब 6 तोला, मुठिया (चुडीया) सोने की वजनी करीब 4 तोला, कन्दोरा चांदी का वजनी करीब 300 ग्राम, दो जोड बडा पायजेब (छडा) वजनी 1 किलों व बच्चो की छोटी चुडिया, एक चादी का सिक्का, एक चांदी का बिस्कुट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने पर थाना आकोला पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - प्रकरण की गम्भीरता को देखतें हुए डीएसपी कपासन हरजी लाल के नेतृत्व में आकोला थाना पुलिस टीम व साईबर सैल की टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाये एवं मोबाइल फोरेन्सिक युनिट भीलवाडा को तलब कर मौका मुआईना कराया गया व जिला उदयपुर से श्वान दल मगवाकर मौका मुआईना कराया गया एवं घटना के आसपास गाॅव चौकड़ी लालवास, मुरला, बावरीयाखेडा, फतेहनगर, मंगलवाड, आकोला व आसपास के गाॅवों के पुरे रूट के करीब 150 कैमरों के सीसीटीवी की रिकार्डिंग प्राप्त कर देख कर एवं तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर साईबर सैल चित्तौडगड के कानि. रामावतार द्वारा दोंनों आरोपियों को नामजद कराये एवं उनके बारे में सुचना प्राप्त कर घटना करने वाले दोनो आरोपियों को पल्सर बाईक सहित गठीत टीम ने डिटेन किये। जिनको बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरी का माल बरामद किया जा रहा है ।
आरोपियो का तरिका वारदात - उक्त आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पाॅईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से गांवों में घुस कर बाईक से सुने मकानों की रैकी कर सुने मकानों का ताला तोडकर वारदात करते है जिसमें एक आरोपी मकान के बाहर खडा रहकर आने जानें वालों का ध्यान रखता है व दुसरा आरोपी मकान के अन्दर वारदात करता है, आरोपी सरकारी छुट्टी के दिन वारदात करने नही जाते है ।
गिरफ्तार आरोपी - उदयपुर के जिन्क स्मेल्टर बाबा बस्ती दरीबा थाना प्रतापनगर हाल कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी मिथुन उर्फ बाबू मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद फकीर एवं बानसेन थाना भदेसर हाल सतखण्डा थाना सदर निम्बाहेडा निवासी अल्ताफ पुत्र शेख इनायत अली शेख।
आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदातें - उक्त आरोपियों द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला , कपासन, सावा शम्भूपुरा, बस्सी, भदेसर, निम्बाहेडा, चन्देरिया, मंगलवाड, साडास, राशमी, भादसोडा, मण्डफीया भूपालसागर, उदयपुर जिले के मावली, फतहनगर, प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादडी के अलग अलग गावों से 23 चोरी की वारदातें करना बताया है - 01. करीब 02 साल पहले गांव सावा में एक मकान का ताला तोडकर कमरे के अन्दर अलमारी में से काले बैग में रखे 8 लाख रूपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करना। 02. करीब डेढ साल पहले कन्नौज मंे एक मकान का ताला तोडकर लौहे की पेटी के अन्दर रखी नगदी व चांदी के जेवरात चोरी करना। 03. करीब 8-10 महिने पहले आकोला गांव मे नदी के पास एक मकान का ताला तोडकर अलमारी व पेटी मे रखे 50 हजार रूपये नगद व मोबाईल एक रेडमी कम्पनी का स्क्रीन फुटी हुई, एक चांदी की अंगुठी, एक सोने की चैन, 2 जोडी सोने की झुमकी, 1 जोडी सोने कें टोप्स, 1 चांदी का कन्दोरा, 1 जोड चांदी का आंवला चोरी करना। 04. करीब 1 साल पहले भोपालसागर मे एक बाडे के अन्दर बने कमरे का ताला तोडकर पेटी के अन्दर रखे एक चांदी का कन्दौरा व एक जोडी चांदी की पायजेव चोरी करना 05. दिंनाक 14.04.2025 को दिन मे कस्बा मावली जिला उदयपुर के रेगर बस्ती मे एक रेगर के मकान का ताला तोडकर उसमे से नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करना। 06. करीब 5-6 महिने पहले भदेसर मे सावलियाजी मेन रोड पर एक मकान का ताला तोडकर कमरे के अन्दर रखी आलमारी से 2 लाख रूपये नगद चोरी करना। 07 करीब 2-3 महिने पहले थाना सदर निम्बाहेडा मे शेर खान के हिलटाॅप के पीछे चौड़ी घाटी मे एक मकान के अन्दर चार कमरो के ताले तोडकर कमरो के अन्दर रखी आलमारी से सोने, चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना 08. करीब 14-15 महिने पहले गांव संगसेरा से एक मकान का ताला तोडकर कमरे के अन्दर रखी आलमारी व पेटी मे से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना। 09. करीब 1 साल पहलेे गांव बानसेन में हाईवे रोड पर बने एक मकान का दिन के समय ताला तोडकर मकान के अन्दर घुस कर दिवार के अन्दर बनी बखारी का ताला तोडकर बखारी के अन्दर रखी नगदी व सोने के जेवरात चोरी करना 10. करीब 1 साल पहलेे थाना मंगलवाड के गांव रोड जी का खेडा मे एक मकान का दिन के समय ताला तोडकर कमरे के अन्दर घुस कर लोहे के ड्रम के अन्दर गेहु मे रखे चांदी के जेवरात चोरी करना। 11. करीब 4-5 महिने पहलेे षनि महाराज से कपासन जाने वाले मेन रोड पर बिजली के ग्रेड के पीछे एक मकान का दिन के समय ताला तोडकर दिवार मे बनी बखारी का ताला तोडकर नगदी व चांदी के जेवरात चोरी करना। 12. करीब 8-9 महिने पहलेे दिन के समय गांव बिनोता मे एक मकान का ताला तोडकर आलया मे रखे 48 हजार रूपये नगदी चोरी करना। 13. करीब 5-6 महिने पहलेे निकुम्भ से आगे एक गांव में एक मकान का दिन के समय ताला तोडकर कमरे के अन्दर रखी पेटी से नगदी व चांदी के जेवरात चोरी करना । 14.करीब 1-2 महिने पहलेे दिन के समय गांव सिंहपुर कपासन मे चार मकानो के ताले तोड कर एक मकान से चांदी के छोटे बडे छत्तर व चांदी का त्रिषुल, एक सोने की नथ, एक सोने का बोर चोरी करना। 15. दिनाक 07.05.2025 को दिन के समय फतेहनगर से एक मकान का ताला तोडकर कमरा के अन्दर रखी लौहे की पेटी मे से नगदी व चांदी के जेवरात चोरी करना। 16. करीब 2-3 महिने पहलेे गांव रोलाहेडा चन्देरिया मे एक मकान का दिन के समय ताला तोडकर कमरे के अन्दर घुस कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना। 17. 3-4 महिने पहले दिन के समय मण्डफिया से आवरी माता रोड पर खांखले के गोदाम के पास दो मकानों के ताले तौडकर सोनी, चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना। 18. करीब 15-16 महिने पहलेे गांव अरनिया पंथ थाना शम्भूपुरा के एक मकान का दिन के समय ताला तौड़कर कमरे के अन्दर रखी पेटी से सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना. 19. करीब 1 साल पहलेे दिन के समय गांव घटीयावली मंे एक गमेती के मकान के अन्दर आलया मे चांदी के जेवरात चोरी करना। 20. करीब 1-2 महिने पहलेे बस्सी टोल के पास गांव पालका मे तीन मकानों के दिन के समय ताला तोडकर मकानों के अन्दर घुस कर सोने, चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना। 21. आज से करीब 01 साल पहलेे छोटी सादडी के पास अलग अलग दों गांवो मे मकानों के दिन के समय ताले तोडकर मकानों के अन्दर घुस कर सोने, चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना। 22.चैकडी थाना आकोला सर्कल से मकान में बने कमरो व आलमारीयो का ताला तोडकर आलमारी में रखी तुलसी सोने की वजनी करीब 5 तोला, 3 सोने की चैन करीब 4 तौला, बाजुबन्द सोने का वजनी करीब 6 तोला, मुठिया (चुडीया) सोने की वजनी करीब 4 तोला, कन्दोरा चांदी का वजनी करीब 300 ग्राम, दो जोड बडा पायजेब (छडा) वजनी 1 किलों व बच्चो की छोटी चुडिया ,एक चादी का सिक्का,एक चादी का बिस्कुट चोरी करना। 23. करीब 5-6 महिने पहले साडास मेन रोड पर एक मकान का ताला तोडकर कमरे के अन्दर रखी आलमारी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करना।
आरोपियों द्वारा पूर्व में किये गए अपराध - आरोपी अल्ताफ शेख के 7 प्रकरण विद्युत जीएसएस लुट के चित्तौड़गढ़ जिले में थाना सदर चित्तौड़, शंभूपुरा, भूपालसागर व प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट, छोटीसादड़ी में है।
आरोपी मिथुन उर्फ बाबू के थाना उदयपुर जिले में थाना सूरजपोल, हाथीपोल व चित्तौड़गढ़ में थाना राशमी, मण्डफिया, साड़ास मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण दर्ज हो गिरफ्तार हुआ है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा - पुलिस उप अधीक्षक कपासन हरजीराम यादव, थानाधिकारी थाना आकोला रमेश चन्द्र मीणा, एएसआई भंवरलाल सउनि थाना आकोला के कानि. सतीश, रवि, सीताराम, पारसमल, सन्तोश, थाना भूपालसागर के एएसआई तेजमल, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व रामनरेश तथा थाना कपासन के कानि. महेन्द्र, राजेश, कुन्जी बिहारी, २ाोभालाल व थाना भादसोडा के कानि. रतन।