रतलाम पुलिस ने अभियान चलाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दो दिन में 366 वाहनों पर रिफ्लेक्टर रेडियम लगाए....
अपराध

जुगल राठौर नीमच
Updated : May 14, 2025 07:27 PM

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ओवर लोडिंग वाहनों, बिना हेलमेट, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कारवाई करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाकर भारी वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम लगाने का अभियान चलाकर लोगों को भी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में रतलाम पुलिस द्वारा लोडिंग वाहनों/ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर रेडियन लगाने का दो दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले भर में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों पर कारवाई की गई। साथ ही जिले भर में 366 पिकअप वाहन/ट्रैक्टर ट्रॉली/लोडिंग वाहन एवं अन्य वाहनो पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये । साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन किये जाने हेतु समझाईश दी गई । सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु रतलाम पुलिस का सहयोग करे ।