बलेनो कार में 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार, नयागांव पुलिस को मिली सफलता....
अपराध

बबलु माली
Updated : May 15, 2025 05:52 PM

नयागांव :- माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड की टीम द्वारा एक मारूति कम्पनी की नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी-43-जेडजी-8731 मे से कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 02 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 15.05.2025 की सुबह में अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग व धरपकड हेतु रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच फोरलेन हाईवे नयागॉव पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक मारूति कम्पनी की नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी-43-जेडजी-8731 नीमच तरफ से आई जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर हाईवे फोरलेन से वापिस मुड़कर जावद तरफ भागी जिसका पीछा किया गया । उक्त बलेनो कार के चालक द्वारा भागते समय एक मोटर सायकल को टक्कर जिसकी सहायता हेतु तत्काल एक आरक्षक को उतारा गया तथा उक्त बलेनों कार का पीछा करते रहे जो विक्रम सीमेंट फैक्ट्री, खोर के वाहन यार्ड के पास नयागॉव - जावद रोड पर उक्त बलेनो कार का टायर फटने से बलेनो कार को छोडकर दो व्यक्ति उसमे से निकल कर भागे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपीयों के कब्जे वाली बलेनो कार की तलाशी लेने पर उसमे से 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त किया तथा कार चालक 1. कुशालसिंह पिता विक्रमसिंह राठौर उम्र 18 वर्ष नि. ग्राम बडवई थाना कानवन तहसील बदनावर जिला धार व उसके साथी 2. विनोद पिता कारूलाल कुमावत उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अम्बा थाना तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपीयों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है । साथ ही उक्त आरोपीगणो द्वारा एक्सीडेंट करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर एक्सीडेंट का अपराध भी कायम किया गया है, जिसमे भी अनुसंधान जारी है।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा।