न्यायालय के आदेश को भी ताक में रख 11 माह बाद भी ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बोनस वेतन आज तक नहीं....
सामाजिक

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : May 15, 2025 03:06 PM

चीताखेड़ा :- मध्यप्रदेश विध्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को ठेकेदार की हठधर्मिता और अड़ियल रवैए के चलते न्यायालय के आदेश को भी बलाए ताक में रखकर अपनी ही आदतन हरकतों के चलते मेसर्स ऑल ग्लोबल सर्विसेस कंपनी द्वारा जनवरी 2025 से मार्च 2025 का त्रैमासिक बोनस भुगतान, जोखिम भत्ता एवं 11 माह की एरियर राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। जिसके विरोध में अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मियों ने गुरुवार को अधिक्षण यंत्री, जिला कलेक्टर, मेसर्स ओल ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी मुंबई के नाम कार्यपालन यंत्री को प्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि बाह्य स्त्रोत कंपनी मेसर्स ऑल ग्लोबल सर्विसेस द्वारा नीमच वृत्त अंतर्गत कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को जनवरी 2025 से मार्च 2025 त्रैमासिक बोनस, जोखिम भत्ता एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशानुसार 11 माह का एरियर राशि का भुगतान भी आज दिनांक तक नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रीमान आउटसोर्स प्रदाता कंपनी द्वारा समय पर उपरोक्तानुसार भुगतान नहीं करने से आउटसोर्स कर्मियों में अंसतोष व्याप्त है। इस हेतु आउटसोर्स कर्मियों द्वारा समय-समय पर आवेदन एवं ज्ञापन भी प्रस्तुत किये गये है, जिसकी खबरे क्षेत्र के अखबारों एवं सोशल मिडिया में भी लगातार प्रकाशित हो रही है। जिससे शासन एवं कंपनी की छवि धुमिल हो रही है। बताया गया कि नीमच वृत्त अंतर्गत कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मी कंपनी का कार्य पूर्ण लगन एवं निष्ठा से संपादित कर रहे है। समय पर त्रैमासिक बोनस का भुगतान एवं एरियर राशि का भुगतान नहीं होने से आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शीघ्र ही बोनस एवं एरियर राशि का भुगतान करने का कष्ट करे। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विद्युत फेडरेशन भूपाल सिंह राठौर , क्षेत्रीय सचिव नीमच सुरज मल आर्य ने उपस्थित आउटसोर्स कर्मियों को अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्युत फेडरेशन अध्यक्ष मोहम्मद शकील,अनुप सिंह, राकेश शर्मा,धीरज माली, गोपाल वर्मा सहित आउटसोर्स कर्मी मौजूद थे।