सरवानिया महाराज नगर परिषद में नवागत सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण....
प्रशासनिक

बबलु माली
Updated : May 15, 2025 11:40 AM

सरवानिया महाराज :- नवागत सीएमओ अब्दुल रउफ खान ने बुधवार को सरवानिया नगर परिषद में पदभार ग्रहण किया। इस नगर परिषद में सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के स्थानांतरण के बाद से स्थाई सीएमओ की मांग चली आ रही थी। जिसको लेकर नगर के विकास कार्य अवरुद्ध बने हुए थे। विगत कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में स्थानांतरण नीति के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा देवास जिले की लोहरदा नगर परिषद के सीएमओ अब्दुल रउफ खान को सरवानिया नगर परिषद में स्थाई सीएमओ के रूप में स्थानांतरण किया गया। जिसके बाद बुधवार को सीएमओ अब्दुल रउफ खान ने नगर परिषद सरवानिया में पदभार ग्रहण किया। सीएमओ अब्दुल रउफ खान पूर्व में सिंगोली रतनगढ आदि नगर परिषद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जहा इनका कार्यकाल जनता के प्रति सराहनीय रहा है। अब यह सरवानिया नगर परिषद में स्थाई सीएमओ के रुप में सेवाएं देंगे। पदभार ग्रहण करते हुए सीएमओ अब्दुल रउफ खान ने कहा कि मेरा उद्देश्य नगर के 15 वार्डो में विकास कार्यो को करवाना है ओर नगर में सफाई बिजली पानी जैसी मूल सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए फोकस रहेगा।