जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित.....
आयोजन

DESK NEWS
Updated : May 14, 2025 05:11 PM

नीमच :- जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार, आरओआर की केवाईसीएवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए बुधवार से चार दिवसीय तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिले में इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पिपलियारावजी, देथल, अखेपुर, बैसला, बारवडिया, मजिरीया, चचौर, बरलाई, अरनिया मानगीर, खोर, आंत्री माताजी, केसरपुरा, कानका, बरडिया, धनेरिया कलां, घसुण्डी जागीर, हनुमान नगर बघाना, पड़दा, हिंगोरिया, ढाकनी, चिकली ब्लॉक, शिवपुरियासहित विभिन्न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्व अमले एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय अमलें ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ईकेवायसी से शेष रहे सभी हितग्राहियों और किसानों से अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की है। उन्होने कहा,कि यदि किसी हितग्राही का ईकेवायसी नही होगा, तो उसे भविष्य में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होगी। अत: सभी अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।