निःशुल्क चिकित्सा बीपी व शुगर परीक्षण शिविर कल 15 को,
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 14, 2025 07:34 PM

नीमच :- केवट जयंती एवं विश्व परिवार दिवस के पावन उपलक्ष्य में ब्लू क्रॉस फार्मा कंपनी के तत्वाधान में आज गुरुवार 15 मई को सुबह 11 से 12 बजे तक नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर के सामने आयुष क्लीनिक पर डॉ मनोहर गुजेरिया द्वारा ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर का निःशुल्क चिकित्सा परिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा । उक्त जानकारी ब्लू क्रॉस कंपनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव दिव्यांशु गुरुनानी ने दी है।