वाहन चेकिंग का विशेष अभियान, यातायात पुलिस एवं आरटीओ की लोक परिवहन वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही....
प्रशासनिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 15, 2025 06:37 PM

नीमच :- माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन डॉक्टर मोहन यादव के निर्देशन में दिनांक 13 मई से लोक परिवहन वाहनों एवं स्कूल बसों की चेकिंग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत यात्री बसों की चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत बसों के फिटनेस, परमिट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स एवं निर्धारित मात्रा से अधिक सवारी बैठाने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन नहीं करने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड़ एवं यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान द्वारा बताया गया कि यातायात की टीम द्वारा दिनांक 13 मई से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लोक परिवहन के वाहनों की चेकिंग की जा रही है. आज दिनांक को यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शहर के मैसी शोरुम चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान कुछ बसों में अनियमितता पाए जाने से उनके विरुद्ध परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही यात्री बसों / लोक परिवहन वाहनों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करें व नियमानुसार वाहनों का संचालन करें जिससे कि वाहनों में सफर करने वाले यात्री भी सुरक्षित महसूस करें व उनके जान-माल की सुरक्षा हो सके । यातायात पुलिस द्वारा अब तक फिटनेस-02, परमिट-04, अग्निशमन यंत्र- 13, फर्स्ट एड बॉक्स-08, बीमा- 01, बिना वर्दी- 11, वायु प्रदूषण- 01, ओवर स्पीड-05 अन्य 55 कुल 100 चालान बनाकर 97500 रुपए समन शुल्क वसूला गया। वर्तमान में स्कूल बंद होने से सभी स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के साथ पत्र लेख किए गए हैं, वहीं सभी स्कूलो में जाकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाकर बसों के चालकों के चरित्र सत्यापन भी करवाए जाएंगे।