डांगी पटेल समाज मेवाड़ मालवा चौखला कि बैठक हुई सम्पन्न....
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : May 15, 2025 10:40 PM

गुरुवार को न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज के दरबार में देवली, पालोद में "डांगी पटेल समाज मेवाड़ मालवा चौखला" कि मीटिंग हुई। जिसका प्रमुख विषय :- "समाज सुधार कैसे हो और समाज हमारी युवा पीढ़ी को कैसे आगे बढ़ने में सहायता कर सकता है" को लेकर हुई और जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और निम्न प्रस्ताव पारित किए गए। 1.समाज की कार्यकारिणी का विस्तार कर, रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा 2. विधायक और सांसद महोदय को समाज के कार्यक्रमों में बुलाना 3.समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाना 4.शिक्षा पर जोर देकर काॅलेज स्तर तक पढ़ाने पर ध्यान देना 5. छात्रावास निर्माण के लिए जमीन का आवंटन करवाना 6.पिछले कुछ सालों में समाज में नये सरकारी नौकरी में पदस्थ हुए कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा 7. ऐसे छात्र जिन्होंने 8वीं/10वीं/12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए, सम्मानित करना। अगली मीटिंग का आयोजन 25 मई 2025 रविवार बोहेडा़-बांसी रेल्वे स्टेशन के आसावरा माता जी परिसर में किया जायेगा।