Breaking
* श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर उमड़े श्रद्धालु.... * डांगी पटेल समाज मेवाड़ मालवा चौखला कि बैठक हुई सम्पन्न.... * संस्थागत प्रशिक्षण में अजोला उत्पादन करने का तरीका समझाया.... * भादवामाता मंडल में मिशन सिंदूर के तहत, तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन.... * दीनदयाल थाना पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोरी करने वाली गेंग का पर्दाफाश, आरोपीयों से दो दिन पुर्व हुई चोरी के सोने चाँदी के आभूषणो सहित लगभग 53 लाख रू का मश्रुका जप्त... * वाहन चेकिंग का विशेष अभियान, यातायात पुलिस एवं आरटीओ की लोक परिवहन वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही.... * प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण, नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दिए भवन आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश... * जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ, समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित... * जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान, जिले में जनसहयोग से 138 जल संरचनाओं से निकाली गई 13725 ट्राली मिट्टी... * बलेनो कार में 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार, नयागांव पुलिस को मिली सफलता.... * जिला प्रशासन द्वारा नीमच मण्‍डी के आधुनिकीकरण एवं उन्‍नयन की पहल, कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया नीमच मण्‍डी का आकस्मिक निरीक्षण, व्‍यापारियों, किसानों से आदर्श मण्‍डी बनाने के लिए की चर्चा... * न्यायालय के आदेश को भी ताक में रख 11 माह बाद भी ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बोनस वेतन आज तक नहीं.... * सरवानिया महाराज नगर परिषद में नवागत सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण.... * चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं.... * जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा पुरस्‍कार, श्रेष्ठ कार्य करने वाले, अधिकारियों, कर्मचारियों और कर्मियों को किया जाएगा राज्य स्तर पर पुरस्कृत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किए आदेश.... * जनप्रतिनिधियों के नाम का उपयोग कर शासकीय प्रतिष्ठानों का अनुचित उपयोग दंडनीय, प्रशासन को फर्जी सूचनाओं से सतर्क रहने के दिए निर्देश... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * कालूखेड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ डाडाचुरा तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाडचूरा सहित स्विफ्ट कार जप्त... * शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट और सेवा उदयपुर का संयुक्त रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक हुआ आयोजित...

प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण, नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दिए भवन आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश...

  प्रशासनिक

DESK NEWS

  Updated : May 15, 2025 06:25 PM

नीमच। कनावटी रोड पर पुलिस लाइन के पास नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास के भवनों को शीघ्र से शीघ्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने गुरुवार, 15 मई को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार की उपस्थिति में नपा अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों के भवन आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए शीघ्र ही कार्रवाई पूर्ण करें ताकि हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भवनों का आवंटन कर उनके अपने घर का सपना पूरा किया जा सके। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री श्री अंबालाल मेघवाल, लोक निर्माण विभाग के लिपिक अब्दुल नईम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि मैंने 15 मई तक प्रधानमंत्री आवास वाले भवनों का संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए थे। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो एवं सबके सर पर छत हो और हमे इस सपने को जल्द से जल्द साकार करना है। यही हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार ने बताया कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आवंटन संबंधी प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी के भवनो का लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया जा चुका है किंतु एलआईजी के 144 भवन का लॉटरी सिस्टम से आवंटन होना बाकी है। इस पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि एलआईजी के 144 भवन के आवंटन की लॉटरी प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कर उनके पट्टेनामे सहित सभी कार्य पूर्ण कर आवंटन की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जावे ताकि हम यथाशीघ्र सभी हितग्राहियों को उनके भवन की चाबी सौंपकर प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुसार हितग्राहियों के अपना घर का सपना पूरा कर सके।